बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर हमेशा इसलिए चलती हैं ऐश्वर्या राय – जानकर लगेगा झटका |

बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर हमेशा इसलिए चलती हैं ऐश्वर्या राय

हम सभी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन को जानते है, इसके साथ ही उनके परिवार के सभी लोगो को आज पूरी दिनुया जानती है | जब भी मीडिया के उनके घर से कैमरों में कैद होता हैं तो वो चर्चा का विषय बन जाता हैं |
आपने कई मौकों पर ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी आरध्या बच्चन के साथ देखा होगा जिसमे वह उनका हाथ थामे चलती रहती है | मां-बेटी की जोड़ी फैंस को बेहद प्यारी लगती है लेकिन कई बार ऐश्वर्या को इसकी लिए कई बार ट्रोल भी किया जाता है |
आपको बता दे की उनको ट्रोल करने का कारण उनकी लाड़ली बेटी आराध्या बनती है | ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर चलती हुई नज़र आती हैं, जिसके पीछे कई लोगो का इस तरह से चलना उनके मन में सवाल करता है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya rai (@aishwaryaraibachchan_arb___)

लोगो का मानना है कि ऐश्वर्या की बेटी अब काफी बड़ी हो चुकी है और इस उम्र में ऐश्वर्या का बेटी का हाथ पकड़कर चलना कई लोगों को पसंद नही आता है | कई बार रेड कार्पेट हो या कोई मीडिया इवेंट, आराध्या बच्चन मां का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं या ऐश्वर्या उनका हाथ पकड़कर रखती हैं |

ऐश्वर्या ने बताया यह कारण

श्वर्या द्वारा बेटी के साथ ऐसा करने के पीछे एक ख़ास और भावुक कर देने वाली वजह को बताया है | इसके पीछे के वजह का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने किया था, जब अपने एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की थी | उनसे पूछा गया की, ‘वो अपनी बेटी को लेकर इतनी प्रोटेक्‍टिव क्यों हैं?’ एक्ट्रेस ने इसके जवाब में कहा कि, “आराध्‍या ने बहुत छोटी उम्र से ही लाइमलाइट देखी है| कई बार वो खुश होकर फोटोज खिंचवाती है, लेकिन एक बार फोटोग्राफर्स को देखकर वो जमीन पर लोटने लगी थी, मैं बस चाहती हूं कि हर कोई सुरक्षित रहे और मेरा बच्‍चा भी सुरक्षित रहे|”

बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर हमेशा इसलिए चलती हैं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा था कि, ‘उनके आसपास मीडिया, फोटोग्राफर्स और लोगों की बहुत भीड़ होती है और उनकी बेटी बहुत छोटी है इसलिए उन्‍हें खुद उसे इस भीड़ से बचाना पड़ता है, इस वजह से वह उसका हाथ थामे रहती है |

9 साल की हैं आराध्या

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2011 में शादी की थी जिसके बाद 2011 में दोनों आराध्या के माता-पिता बने थे | आज वह नो साल की हो चुकी है और कई पर मीडिया में उनके फोटो वाइरल होते रहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top