एयर होस्टेस ने किया खुलासा – उनकी जिंदगी नर्क से भी बदतर प्लेन में होती है। जाने क्या क्या होता है, उनके साथ।

एयर होस्टेस ने किया खुलासा

हम सभी हवाई जहाज में सफर करने के सपने को देखते है और उसके माध्यम से दुनिया घूमना चाहते है। हमे सबसे ज्यादा इनमे काम करने वालों की जिंदगी पसंद होती है, जी बेहद खूबसूरत दिखाई देती है। लेकन ऐसा नहीं है की इससे जुड़े काम करने वाले लोग सभी खुश होते है, आज हम आपको इसमें काम करने वाली एयर होस्टेस की जिंदगी के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसे जानकार आप भी हैरान हो जायेगे।

एयर होस्टेस की जॉब अच्छी होती है, जिसमे फ्री का ट्रेवल और दूसरा अच्छा सैलरी। कई लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। लेकिन इसमें बाहर से जितनी खूबसूरत यह जॉब दिखाई देती है उतनी होती नहीं है।
MailOnline Travel से बातचीत के दौरान एक एयर होस्टेस ने इस फील्ड से जुड़ी कई सीक्रेट बताये है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। महिला ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह बीते 6 साल से इस फील्ड में जॉब कर रही है। उन्होंने बताया कि एयर होस्टेस को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कई ऐसी समस्या है जो वह नहीं बता पायी।

मौत से लेकर प्रपोजल तक देखे

पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने बातचीत के दौरान बताया कि उसके 6 साल के करियर में हवाई सफर के दौरान कई चीजे उसने देखि है। इस दौरान उन्होने फ्लाइट में एक कपल की इंगेजमेंट होते देखा तो एक बच्चे को सीट पर दम तोड़ते भी देखा है। यहां कई चीजों को आपको देखना होता है जो, अच्छी और बुरी दोनों होती है।

मेकअप से लेकर डायट भी जरुरी

इसके साथ ही बताया की जॉब में खूबसूरत दिखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए मेकअप के साथ साथ हमेशा लिपिस्टिक, फाउंडेशन और आईलाइनर लगा कर रखना होता है। एयर होस्टेस को जबरदस्ती डाइट पर रखा जाता है।

पायलट करते है ऐसी हरकत

उन्होंने बताया की फ्लाइट के बाद क्रू पार्टियों में जाते थे। जहा पायलट होस्टेस से फ्लर्ट करके उनका नंबर लेते थे। कई पायलट सेक्स के लिए भी फोर्स करते है । कई ऐसी एयर होस्टेस होती जो कामयाबी पाने के लिए सेक्स भी करती है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट के दौरान भी कई बार पायलट आपत्तिजनक हरकतें करने लगते हैं। ऐसी कई अनचाही चीजों का हमे सामना भी करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top