गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को हम सभी जानते है | यह उनके ज़माने की सबसे खुबसुरत और मशहूर अभिनेत्री रही है, इन्होने कई फिल्मो में काम किया है | वैजयंती माला ने कई सारे हिट फिल्में दी हैं जिसे लोग आज भी पसंद करते है | आज हम आपको इनके जीवन से जुड़े एक खास किस्से को बताने जा रहे है, जिसे शायद आप भी नही जाते होगे |
फिल्मी परिवार से थी एक्ट्रेस
वैजयंती माला एक अभिनेत्री के साथ साथ कुशल नृत्यांगना भी थी । वैजयंती माला का जन्म 13 अगस्त सन 1936 में हुआ था। उनके पिता का नाम एमडी रमन था और इनकी मां का नाम वसुंधरा देवी था। उनकी मां वसुंधरा देवी भी एक अभिनेत्री थी और अपनी बेटी का कैरियर बनाने के लिए उन्होंने वैजयंती माला का काफी सपोर्ट किया था ।
उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था । उनकी पहली फिल्म एक तमिल फिल्म थी जिससे उन्होंने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी। उसके बाद सन् 1951 में इन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा और इनकी पहली हिंदी फिल्म बहार थी।
1957 में वैजयंती माला की फिल्म देवदास आई जिसके बाद लोगो के दिलो में इन्होने जगह बना ली | इस फिल्म में अभिनय के लिए वैजयंती माला को फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ था । इसके बाद इनका कैरियर लगातार ऊंचाइयों पर चढ़ता चला गया था। और इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया जो की सुपरहिट रहीं।
पर्सनल लाइफ
इनके साथ अफेयर में अभिनेता दिलीप कुमार का नाम भी जुड़ चुका है । फिल्म नया दौर, लीडर ,पैगाम जैसी हिट फिल्मों में इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के साथ काम किया था |
इसके साथ ही अभिनेता राज कपूर के साथ भी नाम जुड़ चुका है।
एक बार वह निमोनिया से पीड़ित थी, तब वह इलाज के लिए डॉक्टर चमनलाल बाली के यहां गई थी। इलाज के दौरान डॉक्टर मरीज का रिश्ता धीरे धीरे प्यार में तब्दील हो गया था । उसके बाद दोनों ने 10 मार्च सन 1968 में शादी रचा ली | उनका एक बेटा भी हुआ, इनका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहा था।
संगम के बाद टुटा राज कपूर से रिश्ता
बताया जाता है कि जब इनके और राज कपूर के अफेयर की खबर राज कपूर की पत्नी को हुई थी तब उन्होंने राज कपूर को चेतावनी दी थी
जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली थी। राज कपूर फिल्म संगम के बाद वैजयंती माला के साथ कभी भी काम नहीं किया। वैजयंती माला का नाम फिल्म इंडस्ट्री के कई महान कलाकारों के से जुड़ता रहा। लेकिन इसी बीच एक और किस्सा काफी सुर्खियां बटोर चुका है।