आज का शादी का सीजन चल रहा है इसमें लोग अपनी तथा अपनों के शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, तथा सारी रस्मों को, विधियों को कैमरे में कैद सोशल मीडिया पर भी अपलोड करते रहते हैं । ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर एक शादी से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि उस लड़की के लिए वाकई एक यादगार क्षण है।
वायरल वीडियो एक शादी के समारोह का है जहां डीजे फ्लोर पर एक लड़की जिसने एक शाइनिंग वाली साड़ी पहन रखी है, तथा उसके चलने का स्टाइल एकदम मॉडलर की तरह है, और उसने साड़ी भी और लोगों की तरह ना पहनकर एक न्यू स्टाइल में पहना है, सच उस लड़की की साड़ी पहनने की स्टाइल तथा चलाई लोगों के दिल में सीधे उतर जा रही है।
किस स्टाइल भरी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर thatgalmgirl नाम के अकाउंट में शेयर किया है इसे काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया इसी के समय काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” वाकई यह महिला का सुंदर है ” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” लवली क्यूटी पाई ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस लड़की की खूबसूरती तथा स्टाइल की बढ़ाई की तथा फायर वाली इमोजी बनाकर सेंड की
View this post on Instagram