हमें बचपन में कई बार नाग-नागिन की कहानियां सुनी है, जिसमे बताया जाता है की नाग नागिन अपने जोड़े में से किसी की मौत हो जाने पर वह बदला लेने जरुर आते है | इस तरह की कहानिया फिल्मो में भी कई बार दिखाई जाती है | लेकन क्या यह वास्तव में सही होती है, आज हम आपको इस तरह की एक वास्तविक घटना के बारे में बताने जा रहे है, जिसे जानकर आप भी आश्चर्य जरुर करेगे, यह कहानी नही बल्कि सच्ची घटना है |
यह घटना यूपी के आजमगढ़ की आई है, जहा एक कोबरा सांप नागिन का बदला लेने के लिए थाने में आया | जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, आपको बता दे की इस घटना में नागिन की मौत के बाद नाग थाने पहुंचकर थानेदार से इंसाफ मांगता नजर आया, जिसे देखकर सभी लोग हेरान रह गये |
जानिये क्या है, सच्चाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मेंहनगर थाने का है, यहा पर कुछ समय पहले थाने में फरियादियों की भीड़ लगी थी, जो अपनी शिकायत को थाने लेकर आये थे | इसी थाने से कुछ दूरी पर एक नाग-नागिन का एक जोड़ा रहता था, एक दिन किसी फरियादी से इस जोड़े की नागिन पर कार चढ़ गई, जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गयी | उसके बाद उस कार सवार का उस कोबरा सांप ने काफी दूर तक उस कार का पीछा किया |
नागिन के मरने के बाद वह मोजूद लोगो ने उस नागिन को थाने के पास ही दफना दिया | उस समय तक उस सांप का कोई पता नही था, लेकिन कुछ दिन बाद वह सांप अपनी नागिन की दफनाई जगह पर दोबारा लोट आया |
थानेदार के पास फरियाद लेकर पहुंचा नाग
जब इलाके में कोबरा दिखाई दिया, तो आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया | वहीं, कुछ देर बाद कोबरा उसी थाने पर पहुंच गया, जहां लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे | इस थाने में जब इस कोबरा को देखा गया तो सभी पुलिसवाले भी डर गये | इसे भगाने की काफी कोशिश की गयी लेकिन वह थाने से बाहर नही आया |
यह सांप थानेदार के ऑफिस के सामने रास्ते पर फन फैलाकर बैठ गया | लोगो की भीड़ लग गयी वहा मोजूद लोगो का कहना है की, कोबरा थाने में उस मरी हुई नागिन के लिए शिकायत करने के लिए दरोगा के पास आया है | लेकिन थाने में उस सांप को कई लोगो ने मारने की कोशिश की लेकिन दरोगा ने ऐसा करने से रोक दिया और कोबरा को डस्टबिन में भर कर दूर जंगल में छुड़वा दिया | आज इस घटना से लोग उस सांप की चर्चा कर रहे है और यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वाइरल हो रहा है |