आप भी इन टोटके तथा मंत्र अपनाकर, बन सकते हैं लखपति या करोड़पति
पैसे की हमारी जिंदगी मे काफी महत्व है, क्योंकि पैसा ही ऐसा माध्यम है जिसके सहयोग से हम अपने जीवन का कोई भी सपना पूरा कर सकते हैं, पैसे के बिना हर खुशी अधूरी सी होती है, पैसे को कमाने के लिए आदमी दिन रात एक कर देता है, इन सबों के बावजूद कई बार आदमी जितना चाहता है उतने पैसे को वह नहीं कमा पाता, हर व्यक्ति चाहता है कि कोई ऐसा मंत्र मिल जाए जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें।
क्योंकि आज के समय में आमदनी कम तथा खर्चा ज्यादा हो गए हैं, इस परिस्थिति में हर व्यक्ति अपनी मासिक तनख्वाह से संतुष्ट नहीं होता, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि, पैसा किस्मत वालों को मिलती है, इस सब के बावजूद आज हम कुछ ऐसे मंत्र के बारे में जानेंगे जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा पैसे की प्राप्ति हो।
हिंदू धर्म में कई टोने और टोटके होते हैं, कुछ लोग इस टोने को मानते हैं तो कुछ लोग नहीं मानते , कुछ लोगों का यह कहना है कि अगर हम इन टोने को आजमा ले तो खुशियां और उन्नति हमें प्राप्त हो जाएंगी, आज हम ऐसे ही कुछ मंत्र के बारे में बात करेंगे जिसे अपनाकर हम धन की वर्षा कर सकते हैं, जिससे हमारे घर खुशियों का आगमन होगा,
सर्वप्रथम हमें सुबह उठकर अपने दोनों हथेलियों को देखना चाहिए और “कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ए सरस्वती कर मूले तू गोविंदा प्रभाते कर दर्शनम्”, मंत्र का जाप करना चाहिए, प्रातकाल इस मंत्र का रोज जाप करने से धन की प्राप्ति होती है कभी भी धन की कमी नहीं होती।
अगर हम “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा परम ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुदेव नमः ” मंत्र का जाप रोज करें तो हमें भी धन की प्राप्ति होती है।
किसी के संग अगर हम कुछ और उपाय करें उदाहरण स्वरूप
1, आधा किलो गाय का दूध ले, फिर उसके बाद गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा करें पूजा समाप्त होने के बाद इस दूध को अगर हम किसी गरीब को दान करें या मंदिर में चढ़ा दे तो निश्चित रूप से आपके पास पैसा आएगा परंतु यह काम बुधवार के ही दिन ना करें।
2, प्रात काल उठकर बिना कुल्ला किए जाए या पानी ना पिए, इसके अलावा कभी भी झूठे हाथों से गाय तथा ब्राह्मण को स्पर्श ना करें।
3, घर में उपस्थित देवी-देवताओं पर यदि आप फूलों की माला चढ़ाते हैं तो सूखने के बाद उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें क्योंकि सूखे फूल को घर में रखना हानिकारक होता है।
4, काले तिल को परिवार के सभी सदस्यों की सिर पर 7 बार उतारकर की उत्तर दिशा की तरफ फेंक में,इससे धन की हानि होती