ग्लूकोज की बोतल के साथ और शरीर में पट्टी बांधे बारात में नाचता दिखा शख्स, बाराती हैरान, हंस हंस कर लोट-पोट हो रहे यूजर्स

एक्सीडेंटल मरीज का बाराती डांस हुआ वायरल

हंसी के काफी मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति, जिसे देखने से लग रहा है की उसका अभी कुछ दिन पहले ही एक्सीडेंट हुआ है। वह शख्स हाथ में ग्लूकोज की बॉटल लिए हुए बारात में डांस कर रहा है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कुछ क्षणों के लिए होठों पर मुस्कान आ जाति है।

सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह के बहुत से फनी वीडियोज दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक बारात का मजेदार वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो 30 सेकेंड का है। वीडियो में बारात में लोग मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

एक्सीडेंटल मरीज का बाराती डांस हुआ वायरल 

उन बारातियों के बीच काफी अजीब स्थिति में एक व्यक्ति डांस करता दिखाई दे रहा है, जिसका शरीर पट्टीयों से लिपटा है और उसके हाथ में ग्लूकोज की बॉटल है, उसकी स्थिति किसी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के मरीज की है। लग रहा है वहां से वह सीधे उठकर डांस करने आ गया है।

ट्विटर पर शेयर है वायरल वीडियो

यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। “डॉक्टर कोपीट” नाम के ट्विटर अकाउंट पर आप इस वीडियो को देख सकते हैं। साथ में एक कैप्शन भी लिखा है कि “जब आपके बेस्ट फ्रेंड की शादी के समय आपका एक्सीडेंट हो जाय तो।”
वीडियो में सभी बाराती सजे-धजे ख़ुशी से झूम रहे हैं। वहीं वह व्यक्ति भी ,जिसके सिर के अलावा हाथ और पांव में भी चोट लगी हुई है। वह खूब डांस कर रहा है। उसे अपने चोट की कोई परवाह नहीं है।

सभी लोग यह देखकर काफी हैरान है और साथ ही लोगों द्वारा मजेदार रिएक्शन भी दिए जा रहे हैं – “भाई इतनी बुरी हालत में ऐसा डांस कौन करता है”, एक बहुत ही मजेदार कॉमेंट और है – “इतनी बिमारी के बाद भी ऐसे डांस कौन करता है, लगता है इस शख्स की पत्नी इसे छोड़कर भाग गई है।” काफी लोग इस वीडियो पर इमोजी भी सेंड कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top