आराध्या ऐश्वर्या रॉय की बेटी होने की कीमत कुछ इस तरह से चुकाती है? दादी जया बच्चन ने खोला राज।

आराध्या ऐश्वर्या रॉय की बेटी होने की कीमत कुछ इस तरह से चुकाती है

आराध्या बच्चन आज बॉलीवुड के टॉप स्टार किड्स में शामिल हैं। इनसे जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी आपको इन्टरनेट पर मिल जायेगी | इसके साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है | उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी होने के नाते उन्हें आए दिन मीडिया की लाइमलाइट मिलती रहती है।

दादा-दादी की लाड़ली है आराध्या

आराध्या ऐश्वर्या रॉय की बेटी होने की कीमत कुछ इस तरह से चुकाती है

आपको बता दे की आराध्या अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली है | वह दोनों की लाड़ली है। अमिताभ को केबीसी 13 (KBC13) में कई बार आराध्या की शरारतों और अन्य चीजों पर बात करते हुए देखा जा चुके है।

आराध्या के नैन-नक्श पर क्या बोली जया?

आराध्या ऐश्वर्या रॉय की बेटी होने की कीमत कुछ इस तरह से चुकाती है

आपको बता दे की जब आरध्या जन्मी तभी से लोग उसे माँ ऐश्वर्या से कंपेयर करते हैं। हर कोई उन्हें जूनियर ऐश्वर्या के रूप में देखता है। इन सभी के बारे में जब जया बच्चन से सवाल किया गया तो उन्होंने पोती के नैन-नक्श को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी। जया ने कहा –
की यह दोनों ही बेहद खुबसुरत है | जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ करना भी नहीं भूलती हैं। व कहती हैं कि “ऐश्वर्या जितनी सुंदर हैं, उतनी ही जमीन से जुड़ी हैं। वह एक जिम्मेदार मां हैं। उन्हें बेटी के अधिकतर काम स्वयं करना पसंद है। आराध्या बहुत भाग्यशाली है जो मिस वर्ल्ड उसकी नर्स है।”

आरध्या को लेकर प्रोटेक्टिव हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हैं। उन्हें हमेशा उनकी खास तरह से देखभाल करते हुए देखा जाता है | वह एक पल के लिए भी आराध्या का हाथ नहीं छोड़ती है। इस बात के लिए कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है |

अमिताभ ने भी की थी ऐश-अभिषेक की पेरेंटिंग पर बात

आराध्या ऐश्वर्या रॉय की बेटी होने की कीमत कुछ इस तरह से चुकाती है

एक बर अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में पोती आराध्या की हरकतों के बारे में अक्सर बात करते रहते हैं। उन्होंने बताया की इस समय आरध्या घर से ही ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रही हैं। ऐसे में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय उसकी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं।

इस तरह से यह बच्चन फेमिली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top