आमिर खान ने की थी ऐसी हरकत, जिससे भड़क गई थीं माधुरी दीक्षित, मारने के लिए हॉकी स्टिक लेकर दौड़ पड़ी थीं – जाने वजह।

आमिर खान ने की थी ऐसी हरकत जिससे भड़क गई थीं माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं। लेकिन आज हम आपको उनके बारे में एक एसी बात बताने जा रहे है, जो शायद आप नही जानते हो |

फिल्मों के लिए उन्हें ‘मिस्टर परफैक्शनिस्ट’ भी कहा जाता है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब आमिर खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने प्रैंक और सेट पर मस्ती के लिए जाने जाते थे। ऐसा ही एक समय उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ किया था |

When Madhuri Dixit got angry on Aamir Khan
फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने माधुरी दीक्षित के हाथ पर प्रेंक करने के दोरान थूक दिया था। जिसके बाद वह उन भड़क गई और उन्हें मारने के लिय, हॉकी स्टिक लेकर उनके पीछे भागने लगी थी |
इस बात को आमिर खान ने फरहान अख्तर के शो ‘ओये! इट्स फ्राइडे’ पर बताया था | उस समय वह काफी शरारत किया करते थे, और लोगो के साथ काफी सेट पर प्रैंक करते थे | उन्होंने बताया की प्रैंक से माधुरी दीक्षित इतनी भड़क गई थीं कि वह उन्हें मारने तक के लिए दौड़ पड़ी थीं।

उन्होंने बताया की “मैं उनके साथ हाथ पढ़ने का प्रैंक कर रहा था। उन्होंने उन्हें कहा था की वह आसानी से धोखा खाने वाली इंसान हैं और काफी इमोशनल भी हैं |

आमिर खान ने आगे बताया कि, वह इन सभी बातो पर हां में हां मिलाती जा रही थीं। तभी मैंने कहा कि लोग आपको आसानी से बेवकूफ बना लेते हैं, जैसे कि अभी मैं बना रहा हूं। उसके बाद मेने उनके हाथ पर थूक दिया। इस बात को माधुरी दीक्षित ने भी ‘आस्क मी एनिथिंग’ के शो के दोरान लोगो को बताया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top