आज हम आपको मध्य प्रदेश के इंदौर की सड़कों पर भीख मांगने वाले के नए तरिके को बताने जा रहे है, इसमें आप देख सकते है की किस तरह से एक भिखारी लोगो को बेवकूफ बना रहा था, देखिये उसका पर्दा कैसे फाँस हुआ है।
यह घटना इंदौर की है, 25 साल का युवक दिव्यांग बनकर एलआईजी चौराहे पर भीख मांग रहा था। उसे देखकर वहा खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सोचा कि इसका नकली हाथ बनवाकर ठीक करवा देंगे, लेकिन जब उसे पुलिस वाले ने उसे रोका और उसका हाथ देखना चाहा, तो युवक ने झपट्टा मारा और भाग निकला। इस पर सिपाही को उस पर शक हुआ और पीछा कर उसे पकड़ा। तब उसकी पोल खुल खुल गई, वह एक हाथ से भीख मांग रहा था, लेकिन पोल खुलते ही सिपाही के सामने दोनों हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और माफी मांगने लगे।
इंदौर में शुक्रवार को एक ऐसे ही भिखारी गिरोह का पर्दाफाश लाइव ऑपरेशन के जरिये हुआ, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है।
जिसे देखने के बाद लोग वास्तव में असहायलोगों की मदद करना भी बंद कर सकते हैं। ये गिरोह बच्चों के साथ अलग-अलग चौराहों और सिग्नल्स पर सक्रिय रहता है, ये अपनी नकली दिव्यांगता का हवाला देकर लोगो से रुपय मांगते है।
इस गैंग का 25 साल का युवा सदस्य दिव्यांग बनकर भीख मांग रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उसके दोनों हाथ सही-सलामत थे और उसने भीख मांगने के लिए कुर्ते में एक हाथ इस तरह छिपाया था। और कटे हाथ का स्ट्रक्चर तैयार रखने वाले भिखारी ने कबूला कि इसी तरह से उसकी गैंग को ट्रेस कर दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां से भगाया था। लेकिन अब यह इंदौर सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में इस तरह से सक्रिय हो गए है।
इस गिरोह के सदस्य को पकड़ने वाले ट्रैफिककर्मी सुमंत सिंह ने जब उसका कुर्ता खोला, तब उसकी पोल खुली। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई, जहां उसने बताया कि उनके साथ दूसरी गैंग भी पैरलल चलती है, इसमें वह एक्सीडेंट का झूठ बोलकर कार वालों के पर्स और मोबाइल छीन ले जाते है।
कटे हाथ वाला’ युवक मांग रहा था भीख वायरल वीडियो