इन दिनों यह मामला मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमे एक तरफ बंदर कुत्तों की जान ले रहे हैं और उनके बिच लड़ाई चल रही है | एसे में एक वीडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे एक बंदर कुत्ते के एक बच्चे की ‘सेवा’ कर रहा है इसके साथ ही वह इस वीडियो में खाना भी खिलाते हुए भी देखा जा रहा है |
हम सभी सुनते आ रहे है, की बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवार’ के किस्से पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं | आपको बता दे की महाराष्ट्र के बीड़ जिले में पिछले 1 महीने से बंदरों का एक समूह कुतों की जान ले रहा है यह आपस में लड़ झगड़ रहे है | इस पुरे मामले में अब तक करीब 250 कुत्तों को जान ले मार डाला है | दोनों के बीच की दुश्मनी अब जगजाहिर हो गई है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसने एक अलग ही उदाहरण पेश कर दिया है, जिसमे लड़ाई ना होकर कुछ और ही देखने को मिल रहा है | जहां एक तरफ बंदर कुत्तों की जान ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक बंदर कुत्ते के एक बच्चे की ‘सेवा’ कर रहा है |
देखे वीडियो –
View this post on Instagram
इस समय जो वीडियो वाइरल हो रहा है, वह हैरान करने वाला अहि | यह छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों को तो इसके बारे में जानकारी ही नहीं है कि आखिर मामला क्या है | किसी को लग रहा है, की यह वीडियो भी महाराष्ट्र का ही है, जहां बंदर ने कुत्ते के बच्चे को बचाया है और उसकी रक्षा कर रहा है | इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम की आईडी से इस वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘क्या बंदर ने पिल्ले को बचाया है |
वीडियो को अभी तक 8 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है | जबकि 50 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
इस विडियो के बारे में आईएफएस अधिकारी ने बताया की, ‘यह बंदर पिछले 4 दिनों से छत्तीसगढ़ में एक पिल्ले के साथ प्यार से रह रहा है और उसे खिला रहा है… और हम महाराष्ट्र के बीड़ वाली बंदरों की कहानी पर विश्वास करते हैं, जहां बंदरों ने बदला लेने के लिए 250 कुत्तों को मार डाला’. आप भी इस विडियो को देख कर अपनी राय बता सकते है |