शादी में डांस के दौरान माँ बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल, माँ के ऊपर भारी पड़ी नन्ही परी

viral dance video

शादी समारोह के दौरान एक बच्ची ने अपने मां के संग किया लंदन घुमा के दार पर जबरदस्त डांस

अभी शादी का समय चल रहा है इस दौरान लोग शादी को यादगार बनाने के लिए समय-समय पर हर प्रोग्राम में जबरदस्त डांस का प्रोग्राम रखें l हल्दी हो मेहंदी हो या बारात हर समय आजकल जबरदस्त डांस देखने को मिल जाता है l उस पर आजकल के बच्चे इतने ज्यादा प्रतिभावान होने लगे हैं कि वह पढ़ाई लिखाई के साथ हर एक्टिविटी में भी माहिर में लगे हैं l सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि एक शादी के समारोह का है जिसमें 1 बच्ची अपनी मां के जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है।

बच्ची के डांस के दीवाने हुए लोग वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लेडीज संगीत का माहौल है, जिसमें शुरुआत में एक बच्ची डांस करती नजर आती है, उसके स्तर काफी प्यारे लग रहे हैं उसका फेस एक्सप्रेशन भी बहुत क्यूट है, तभी उसका साथ देने के लिए उसकी मम्मी भी आ जाती है। दोनों का तालमेल बहुत अच्छा है । दोनों अपनी अपनी तरह के डांस कर रही है परंतु उन दोनों का डांस एकदम एक जैसा है परंतु ऐसा कहीं भी नहीं लग रहा कि कोई किसी को देख कर डांस कर रहा है। अभी थोड़ी देर के बाद उसके पापा भी उसका साथ देने के लिए आ जाते हैं। तीनों का डांस काफी जोरदार है वहां मौजूद लोग उन्हें काफी आशीर्वाद दे रहे हैं। लोगों का निगाह उस स्थान से हट ही नहीं रहा है।

cute baby dance video

आइये देखते है वायरल वीडियो 

इस जबरदस्त डांस का वायरल वीडियो हम सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट rachana khanduja पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 1.4 करोड़ लोगों ने देखा वही 87 हजार लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” लिटिल एंजेल ने बहुत प्यारा डांस किया भगवान इस पर कृपा बनाए रखें ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” इस छोटी बच्ची ने जितना प्यारा डांस किया है उतनी ही प्यारी उसकी हंसी भी है ” इस प्रकार काफी लोगों ने इस बच्ची के डांस की बड़ाई कमेंट सेक्शन में जमकर की।

देखें वीडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top