अमेरिकी रैपर के माथे पर लगा 175 करोड़ का डायमंड फैंस ने खींच लिया, माथा हुआ लहूलुहान।

अमेरिकी रैपर के माथे पर लगा 175 करोड़ का डायमंड फैंस ने खींच लिया

कई लोगो के शौक बहुत अजीबोगरीब होते हैं, जिनके कारण कभी कभी उन्हें इसका गलत अंजाम भुगतना पड़ता है | आज हम आपको एसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जो एक अमेरिकी रैपर है | इनका नाम लिल उजी वर्ट है, जिन्होंने अपने माथे पर एक महंगा डायमंड लगाया है, उसकी वजह से वह आज सुर्ख़ियों में है।

अमेरिकी रैपर के माथे पर लगा 175 करोड़ का डायमंड फैंस ने खींच लिया
आपको बता दे की लिल उजी वर्ट ने अपने माथे पर गुलाबी रंग का 2.4 करोड डॉलर यानी 175 करोड़ की कीमत का बेशकीमती हीरा जड़वाया था | जिसके बाद यह रेपर काफी चर्चा में रहा था, लेकिन उनके साथ इस समय एक घटना घटी है, एक इवेंट के दौरान फैंस की भीड़ ने उनके माथे से यह हीरा निकाल दिया था।

अमेरिकी रैपर के माथे पर लगा 175 करोड़ का डायमंड फैंस ने खींच लिया
रेपर का अगस्त में सिंगिंग प्रोग्राम था, जिसमें काफी लोग आये हुए थे | भीड़ में किसी फैन ने उनका यह हीरा खींच लिया। जिसके तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमे आप देख सकते है की लिल उजी वर्ट मिरर में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं और उनके माथे पर भी गुलाबी रंग का एक डायमंड दिख रहा है। उसके साथ एक फोटो दिखाई दे रही है जिसमे गुलाबी डायमंड के साथ लिल उजी वर्ट के माथे से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि, “रैपर लिल उजी वर्ट के प्रशंसकों ने उनके माथे से परफॉर्मेंस के दौरान हिरा निकाल दिया, |

यह तब हुआ जब वह मंच से फैन्स की भीड़ में कूदे तो प्रशंसकों ने उनके माथे पर लगा 24 मिलियन डॉलर का डायमंड निकाल दिया।
हीरे के साथ वीडियो देखने के बाद कई फेंस ने हीरा जुड़वाने का कारण पूछा था। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि, “माथे पर इस तरह का डायमंड पहनना उनका एक सपना था।

अमेरिकी रैपर के माथे पर लगा 175 करोड़ का डायमंड फैंस ने खींच लिया

उन्होंने इसे पहनने के लिए 2017 से इसका भुगतान कर रहे है | उन्होंने अपने पिंक डायमंड का बीमा भी करवाया है।
रैपर लिल उजी वर्ट अमेरिका के काफी पॉपुलर सिंगर में से एक है, इनके गानों को भी लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है | लिल उजी वर्ट अपने अजीबों गरीब टैटू, हेयर स्टाइल और अतरंगी कपड़ों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इन्हें कई अजीब चीजो का भी शौक रहा है | वह माथे पर करोड़ों का हीरा जुड़वाने के कारण भी लोगो और मीडिया के बिच चर्चा में आए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top