खरगोश के साथ खेल रही थी क्यूट सी बच्ची, मगर जब खरगोशों की टोली ने किया खेल- वीडियो

viral video

बच्ची की क्यूटनेस को देख हर आदमी हुआ दीवाना

सोशल मीडिया पर बच्चों के काफी वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें उनकी हरकतों को देखकर स्वाभाविक रूप से आदमी का दिल उस पर आ जाता, बच्चे की दिल के साफ होते हैं कि कई बार कुछ काम वह करना चाहते हैं तो लोगों ने करने नहीं देते और कुछ काम जो उन्हें नहीं करना चाहिए वह जरूर करते हैं, अभी सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर उसे बार-बार देखना चाह रहे हैं।

वायरल हुआ क्यूटनेस भरा वीडियो 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी बच्ची खरगोश के झुंड के पास पहुंच जाती है, पहले वह खरगोश को प्यार करना चाहती है पर खरगोशों की तरफ नहीं आकर्षित होते, थोड़ी देर के बाद सारे खरगोश उसे की तरफ बढ़ने लगते हैं और वह डर के मारे पीछे-पीछे बढ़ती रहती है, इस वीडियो में बैकग्राउंड में पुष्पा द राइज फिल्म का गाना शिवली शिवली बज रहा है।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @animals__reels

इस दिल को छू जाने वाले वीडियो को हम सोशल मीडिया के अकाउंट इंस्टाग्राम के animals – reels and baby – cutness पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा तथा 52.6 हजार लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर उस बच्चे की क्यूटनेस की बढ़ाई करते हुए हार्ट शेप का इमोजीस सेंड किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top