IAS Interview Questions. महिला से पूछा गया कि एक बच्चा लाहौर मे पैदा हुआ… लेकिन फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं हैं ऐसे क्यू?

एक बच्चा पकिस्तान के लाहौर मे पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं हैं

आईएएस और आईपीएस की परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू की बारी आती है, जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है | आज हम आपको कुछ एसे ही सवालो के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप इन इंटरव्यू के सवालो का जवाब दे सकते है |

एक बच्चा पकिस्तान के लाहौर मे पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं हैं

आईएएस इंटरव्यू में एसे सवालो को पूछा जाता है, जो आपके दिमाग को घुमा देते है | कुछ एसे ही सवाल आप यहा देख सकते है

Q. अगर आपके जूनियर आपको फॉलो नहीं करता हैं तो आप क्या करेंगे?
Ans. मैं उसका प्रमोशन रोक सकता हूँ, अगर फिर भी नहीं मानता हैं तो अपनी सीनियर के सामने उसकी कम्पलेन कर सकता हूँ |

Q. अच्छे दोस्त मे कौन कौन से गुण होने चाहिए?
Ans. दोस्ता ऐसा हो जो गलत फायदा नहीं उठाता हो | दूसरा वो मुझे हमेशा प्रोत्साहित करें |

Q. ऐसे तीन कारण बताओ जिसमे आप किसी का म’र्डर कर सकते हैं?
Ans. बॉर्डर पर अगर मुझे भेजा जाये तो किसी भी दु’श्मन को मार सकता हूँ।

Q. मान लो कि आप IPS बन जाते हैं और आपको किसी को गो’ली मारने की जरूरत पड़े, तो क्या आप मरेंगे?
Ans. उसको जिंदा पकड़ने की कोशिश करूंगा

Q. अगर आपके सामने एक अपराधी एक बच्ची के रे’प करके भाग रहा हैं तो आप क्या करेंगे?
Ans. मैं उसे पकड़कर कोर्ट मे पेश करूंगा।

Q. मैन फोर्स क्यू यूज किया जाता हैं?
Ans. ब कोई मुसीबत आ जाती हैं तो उससे निबटने के लिए मैन फोर्स की जरूरत होती हैं।

Q. ऐसा कौन सा देश हैं जहां पर अन्य किसी देश की न्यूज नहीं चलाई जाती हैं?
Ans. उत्तर कोरिया

Q. महिला से पूछा गया कि मान लो बच्चा लाहौर मे पैदा हुआ… लेकिन फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं हैं ऐसे क्यू?
Ans. अगर बच्चा सन 1947 से पहले पैदा हुआ हैं, तो वह पाकिस्तानी नहीं होगा, क्यूकी उस समय पाकिस्तान का कोई वजूद नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top