सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गई सवारी, उसके बाद रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था।

सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गई सवारी

आज भी दुनिया में ईमानदारी की कमी नही है, आज हम आपको एक एसी ही सत्य घटना के बारे में आपको बता रहे है, जिसमे एक ऑटो ड्राईवर ने अपनी इमानदारी का परिचय दिया है | आज हम आपको एक ऐसे ऑटोरिक्शा चालक के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसे सोने से भरा बैग मिला|

जब सोने से भरा बैग, ऑटो में बैग भूल गई सवारी

आपको बता दे की यह मामला गुरुवार 18 नवंबर का है, मुंबई के रहने वाले रोहित विश्वकर्मा बस के माध्यम से इंदौर आए हुए थे। यहां तीन इमली चौराहा पर वह मोहम्मद सलीम नाम के शख्स के ऑटो रिक्शा में सवार हुए लेकिन बेठने के बाद सवारी ऑटो से बैग उठाना भूल गयी | इसके बाद ऑटो चालक ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया और वह चला गया।

बैग में सोने के साथ था जरुरी सामान

आपको बता दे की सोने के जेवरात और कुछ डॉक्यूमेंट्स एवं दवाइयां भी थी, ऐसे में परेशान रोहित विश्वकर्मा दिनभर अपने बैग को पूरे शहर में ढूंढते रहे। हालांकि लाख कोशिश के बाद उन्हें बैग और ऑटो चालक का कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन फिर उन्हें पुलिस की एक कॉल आई और जो बात उन्होंने सुनी उस पर यकीन नहीं हुआ।

सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गई सवारी

इस तरह से मिला बैग

इधेर रोहित अपने गुमशुदा बैग की शिकायत पहले ही पुलिस में कर चुके थे, उधर पुलिस को ये बैग गुरुवार रात तक मिल भी गया। इसमे पुलिस ने किसी तरह इसकी खोज नही की यह अपने आप ही पुलिस तक पहुचा था | पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक मोहम्मद सलीम अपने काम के बाद जब घर लौटे तो उन्हें अपने वाहन में बैग मिला।

ऑटो चालक ने बैग खोला तक नहीं

सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गई सवारी

50 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक मोहम्मद सलीम ने बताया कि उसने यह बैग खोलकर ही नही देखा इसलिए मुझे याद नहीं रहा कि यह बैग किस शख्स का है। इसलिए मैंने इसे पुलिस ठाने में जमा करा दिया। उसने कहा की मैं बहुत खुश हूं कि बैग उसके सही मालिक को मिल गया। अल्लाह मुझे ईमानदारी की राह पर चलाता रहे।
आज सभी लोग इस ऑटो चालक की ईमानदारी की मिसाल दे रहे है | और सभी लोगो को इनके जैसा बनने की सलाह देते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top