Zoom call पर नौकरी से निकाले 900 कर्मचारीयो को – बॉस द्वारा बताई गयी वजह जानकर हैरान हो जायेगे।

Zoom call पर नौकरी से निकाले 900 कर्मचारीयो को

इस समय कोराना महामारी के बिच लोग आमदनी और पेसे के लिए काफी मेहनत कर रहे है | लेकिन इस बिच ऐसी एसी खबर आई है, जिसमे एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के सीईओ ने एक जूम कॉल पर 900 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया | इसमे उन्होंने इसकी वजह भी बहुत अलग बताई है |

सीईओ ने लगाये कर्मचारियों के ऊपर अनप्रोडक्टिव होने का आरोप

आपको बता दे की ऑनलाइन हाउसिंग फाइनेंस सुविधा देने वाली एक अमेरिकी कंपनी है | जिसका नाम बेटर डॉट कॉम है | उसने अपने 900 से अधिक कर्मचारियों की एक साथ छंटनी कर दी है | इन लोगों को नोकरी से निकालने के लिए जूम कॉल कीया गया जिसमे उन्हें एक साथ नौकरी से निकाल दिया गया | यह खबर सभी के लिए हेरान करने वाली थी | इस समय कोरोना क्राइसिस के चलते पहले से ही रोजगार को लेकर अभूतपूर्व संकट सामने आया है | जिसमे नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा मंडरा रहा है |

सीईओ ने बताया कुर्मचारी को –

सीएनएन बिजनेस की खबर के अनुसार, बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने पिछले सप्ताह बुधवार को यह कदम उठाया | उन्होंने जूम कॉल पर कहा, ”अगर आप इस कॉल पर हैं तो आप उन अनलकी लोगों में से हैं, जिन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है | आप लोगों की नौकरी अभी इसी वक्त से समाप्त हो रही है | आप लोगों को इसकी एवज में एक महीने का पूरा फायदा और दो महीने के लिए लिए पूरा कवर दिया जाएगा | इसके साथ ही आपको इसकी अधिक जानकारी मेल पर दे दी जायेगी |

कंपनी ने बताये यह कारण

कंपनी ने इस कदम को उठाने के पीछे बैलेंसशीट को ठोस बनाना और फोकस्ड वर्कफोर्स (Focused Workforce) तैयार करना वजह बताया है | हालांकि कंपनी को पिछले सप्ताह ही एक सौदे के तहत 750 मिलियन डॉलर कैश मिले हैं | इससे कंपनी के पास बैलेंसशीट में एक बिलियन डॉलर से अधिक पैसे हो जाएंगे |

पहले भी विवादों में रह चुके हैं उसके सीईओ गर्ग

फॉर्च्यून की एक खबर की मानें तो गर्ग ने छंटनी करते वक्त प्रभावित हुए कर्मचारियों के ऊपर अनप्रोडक्टिव होने और कामचोरी करने का आरोप लगाया | गर्ग ने इन कर्मचारियों से कहा कि कि उन्होंने दिन में सिर्फ दो घंटे काम कर अपने सहकर्मियों और ग्राहकों के साथ चोरी की इसके बाद उन पर विवाद भी हुआ था |
लेकिन आज इसके द्वारा निकाले गये सभी कर्मचारी बहुत हेरान और परेशान है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top