आपने कभी ना कभी ब्रिजर वॉकर का नाम जरुर सुना होगा | यह वही बच्चा जो पिछले साल बहादुरी की नई मिसाल बन गया था | इसके चर्चे पूरी दुनिया में हुए थे, इस बच्चे की बहादुरी के लिए पूरी दुनिया ने इसकी सराहना की थी | यह लोगो की नजर में हीरो बन गया था, लेकिन आज इसकी मुलाकात उसके हीरो से हुई जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है |
बहन को बचाने में लगे थे 90 टांके
We are honored to name 6-year-old, Bridger Walker, WBC Honorary Champion, for his brave actions that represent the best values of humanity. Bridger, you’re a hero 👏🔰 pic.twitter.com/L2FqL0K4vw
— World Boxing Council (@WBCBoxing) July 15, 2020
आपको इस बचे के बारे में बता दे की इस बच्चे ने अपनी 6 साल की छोटी बहन को कुत्ते के हमले से बचाया था | उसको बचाते हुए इस बच्चे के चेहरे पर कई चोटें आई थीं जिसके बाद इसे 90 से अधिक टांके लगाने पड़े थे, जिसके निशान आज भी उसके चेहरे पर देखे जा सकते है | वॉकर ने अपनी जान खतरे में डालकर किसी हीरो की तरह अपनी बहन की जान बचाई थी |
वॉकर मिला अपने सुपर हीरो से
View this post on Instagram
इस बच्चे का फेवरेट सुपर हीरो स्पाइडरमैन है | दरअसल टॉम हॉलैंड और ज़ेंडाया ने इस रियल लाइफ हीरो को स्पाइडरमैन के सेट पर आमंत्रित किया और उससे उसकी कहानी के बारे में जाना कि कैसे उसने 2020 में अपनी छोटी बहन को जान पर खेल कर कुत्ते के हमले से बचाया था, उसके बाद उन्होंने इसके साथ मुलाकत भी की |
पिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी
View this post on Instagram
बच्चे के पिता ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए शेयर की | कैसे स्पाइडर-मैन ने ब्रिजर को सेट पर बुलाने का अपना वादा पूरा किया, उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘याद है जब @tomholland2013 ने ब्रिजर से वादा किया था कि वह उसे स्पाइडर-मैन के सेट पर बुलाएंगे | उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया!’
View this post on Instagram
ब्रिज के पिता रॉबर्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘सबसे पहले, टॉम, @HarryHolland64, @Zendaya, पूरे मार्वल/सोनी कलाकारों और क्रू को इस सपने को सच करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.’ दिया है |
उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा की ‘जब हम पहली बार सेट पर पहुंचे, तो मैं थोड़ा आशंकित था कि एक बार जब पर्दा उठेगा तो इस फिल्म के जादू के सामने मेरे बच्चे कहीं खो जाएंगे. लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत, टॉम, ज़ेंडया, हैरी, @lifeisaloha, @tonyrevolori, और पूरी कास्ट/क्रू ने हमारे बच्चों को एक स्टार की तरह पेश किया और उन्हें एक रियल लाइफ हीरो की तरह महसूस कराया | यह काफी बेहतर अनुभव था |
उन्होंने वेब-स्विंग का अभ्यास भी किया, जिसका वीडियो वॉकर के पिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे काफी लोगो ने देखा है और पसंद भी किया है |