पूत के पांव पालने में ही पता चल जाते हैं, कुछ ऐसा ही किया इस बच्चे ने और फ्री में हवाई सफर किया 2700 किलोमीटर का
इंटरनेट के माध्यम से लोग काफी ज्यादा समझदार हो गए हैं, अगर आपको कहीं जाना है और आपको उस जगह का पता नहीं है तो आप गूगल के माध्यम से उस जगह पर पहुंच सकते हैं, यूट्यूब पर आपको नई नई चीजों की जानकारियां मिलती हैं, चाहे वह खाने से संबंधित हो या फैशन के, आप किसी भी तरह का बिल ऐसी एप्स के माध्यम से अदा कर सकते हैं, जहां इंटरनेट कई बार आपकी सहायता करता है तो कहीं कई बार आपके मुसीबत का कारण भी बनता है, ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल एक बच्चा जो कि 9 साल का है और ब्राजील का रहने वाला है, उसने गूगल में हवाई जहाज में बिना किसी को पता चले कैसे सफर करें सर्च किया, और फिर क्या था वह अपने घर से 27 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री में कर लिया
9 साल का बच्चा मनोस अपने घर से भाग कर लिया लातम एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठा और ग्रेटर साओ पाउलो पहुंच गया, अब सोचने की बात थी कि यह बच्चा लोगों की निगाह तथा सिक्योरिटी की निगाह से कैसे निकला, जब वह फ्लाइट में बैठा था, तब क्रू के सदस्यों की निगाह उस पर पड़ी और उन्हें यह लगा कि इस बच्चे के संग कोई वयस्क नहीं है तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया,
गार्जियनशिप काउंसिल ने ढूंढ की तो पता चला कि बच्चे का नाम इमानुएल मार्स डे ओलिवइरा है, जब उन्होंने उनके परिवार वालों के सूचना दी तो पता चला कि उसकी पिछले 26 फरवरी से गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई है, जैसे ही उसकी मां को पता चला वह गार्जियंस काउंसलिंग की बहुत कृतज्ञ हुए और अगले दिन वह बच्चा काउंसलिंग सेंटर के माध्यम से सुबह अपने घर पहुंचा।