84 साल की दादी ने उड़ाया प्‍लेन, सभी लोग देखकर हेरान हो गये – देखिये Shocking वीडियो।

84 साल की दादी ने उड़ाया प्‍लेन

किसी काम को करने की लगन मन में हो तो उसमे आपकी उम्र कभी बाधा नही बन सकती है | यह बात आज एक 84 साल की दादी ने सुच करके बता दी है | इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिमें आप एक 84 साल की दादी माँ को प्लेन उड़ाते हुए देख सकते है |

84 साल की दादी ने उड़ाया प्‍लेन
इस विडियो में आप देख सकते है, की 84 साल की एक दादी कॉकपिट में बैठकर प्‍लेन उड़ाती हुई नजर आ रही है। आज इस महिला ने इस उम्र में प्लेन उड़ाकर सभी लोगो को चोंका दीया है |

84 वर्षीय दादी मां बीमारी से हैं पीड़ित 

आपने इनका प्लेन उड़ाना तो देख लिया लेकिन यह एक बीमारी से भी पीड़ित है | 84 वर्षीय दादी मां पार्किन्संस नाम ओल्‍ड एज मानसिक बीमारी से भी ग्रसित हैं। इस महिला का नाम मिर्ता गेज है और यह इस उम्र में वो सब कुछ करना चाहती हैं जिसकी उनकी हमेशा से उनकी इच्‍छा रही है। उनकी हमेशा से इच्छा थी की वह प्‍लेन उड़ाये, जो उन्होंने अब पूरी की |

84 साल की दादी ने उड़ाया प्‍लेन

 

इस तरह सिखा प्‍लेन चलाना

मिर्ता जवानी में पायलट रही हैं, उन्होंने कई प्लेन उडाये है | वह चाहती है थी की दुनिया को अलविदा करने से पहले एक आखिरी बार प्‍लेन जरुर उडाये | इसलिए उनकी ख्‍वाहिश उनके बेटे ने पूरी की। मिर्ता ने इस उम्र में प्‍लेन उड़ाने का अनुभव शेयर करते हुए अपना लोगो के साथ विडियो भी शेयर किया है |
उन्होंने उनका अनुभव भी share किया और कहा जैसे प्‍नेन की कॉकपिट में अपना पहला कदम रखा तो उनकी जवानी के समय की खूबसूरत यादें ताजा हो गई। मुझे पायलट की सीट पर बैठकर अपना पुराना समय याद आ गया। इसके बाद मैंने अपने बेटे को बगल में बिठाकर प्‍लेन उड़ाया।

मां की इच्छा पूरी करने के लिए उनके बेटे ने एक पायलट से संपर्क किया जिसके बाद परमीशन मिलने पर मां ने प्‍लेन पर सवार होकर ये उड़ान भरी। उन्होंने अपनी माँ की कई इच्छाए पूरी की है |

भारत में 90 साल की दादी ने हाईवे पर दौड़ाई थी कार

आपको बता दे की पिछले दिनों मध्य प्रदेश की एक दादी अम्मा भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी | उन्होंने 90 साल की उम्र में हाईवे पर मारूति 800 दौड़ाकर एक अलग कारनामा किया था , उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल भी हुआ था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top