कभी कभी इंसान की किस्मत बदलते देर नही लगती है | उसकी किस्मत कब बदल जाए, ये किसी को नहीं पता। आज हम आपको एक एसे ही इन्सान के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसकी किस्मत अचानक से बदल गयी | यह मामला अमेरिका में सामने आया है, जहां पर चर्चा में खराब चीजों को सही करने गए प्लंबर की किस्मत तब चमकी जब उसे अंदर से 4 करोड़ मिले |
चर्च की सीक्रेट दीवार से आया राज सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्सस में रहने वाले जस्टिन कॉले पेशे से प्लंबर हैं। एक दिन उनको लेकवुड चर्च में काम करने के लिए गया | उन्होंने दीवारों में लीकेज आदि की जांच शुरू की, तभी वहां पर एक सीक्रेट दीवार दिखाई दी जिसे देख कर वह चकित रह गया | उसेने जो देख वह हेरान करने वाला था | जब उसने दीवार को तोड़ा तो नजारा देख वो हैरान रह गए।
अंदर दिखाई दिए 4.5 करोड़
जिस दीवार को जस्टिन मामूली समझ रहे थे, जब उसको तोडा गया और उसके अंदर देखा तो अंदर 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रखी थी। वैसे वो चाहते तो इस पैसे को चुराकर वहां से जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश की और उसने इसके बारे में अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उसका राज सामने आया |
2014 का राज आया सामने
रिपोर्ट केमुताबिक 7 साल पहले चर्च के सेफ में चोरी हुई थी। जिसमें करोड़ों रुपये के साथ चेक भी चोर ले गए। काफी जांच के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। उस दौरान चोरी की जानकारी देने वाले शख्स को पुलिस ने 3 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया था। लेकिन उसके बाद भी किसी को इसके बारे में पता नही चला यह राज सामने आया है |
अब सालों बाद 10 नवंबर को ये पैसा जस्टिन के हाथ लगा, जब वो बाथरूम में कुछ ठीक कर रहे थे। उस समय इसके बारे में जानकारी लगी और पुलिस को इन रुपयों को सौंप दिया गया | आज सबके सामने उनकी ईनामदारी को देखते हुए जांच एजेंसी के साथ चर्च ने भी उनको लाखों रुपये दिए हैं। आज इनकी कहानी सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है |