दम्पत्ति का झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस को घर पर कूड़े के ढेर में मीले 6 बच्चे | देखिये –

दम्पत्ति का झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस को घर पर कूड़े के ढेर में मीले 6 बच्चे

सभी घरो में कपल के बिच झगड़ा होना आम बात होती है | लेकिन कभी – कभी ये झगड़े बड़ा रूप ले लेते है, जिसके बाद पुलिस को हत्स्क्षेप करना पड़ता है | ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहा पुलिस झगड़ा सुलझाने एक घर पर गयी थी लेकिन वहा का नजारा कुछ और ही था |

यह घटना तब सामने आई जब लिवरपूल क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि एक दिन बच्चों के मां-बाप के बीच झगड़ा होने लगा जिसे सुलझाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा | जब पुलिस घर में पहुची तो वह उन्हें बदबू आने लगी, और घर काफी गन्दा था |

दम्पत्ति का झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस को घर पर कूड़े के ढेर में मीले 6 बच्चे
पुलिस ने बताया घर में कूड़ा पड़ा हुआ था, कुत्ते ने हर तरफ पॉटी की हुई थी और घर में ढेर सारे चूहे थे | इसके साथ ही पुलिस तब हैरान रह गई जब कपल ने अपने 6 बच्चों को कूड़े के बीच रहने के लिए छोड़ दिया था | उनका बाथरूम भी लंबे वक्त से साफ नहीं हुआ था और चारों तरफ सिर्फ सड़ने की बदबू आ रही थी |

दम्पत्ति का झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस को घर पर कूड़े के ढेर में मीले 6 बच्चे

पुलिस ने यह सब देखा तब दूसरे ऑफिसर को बुलाया गया और बच्चों को घर से निकाला और उनको साफ कपड़े और खाना मुहैया कराया गया | पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो पिता ने इस बात को माना कि घर काफी गंदा हो चुका है और बच्चों को उसमें तकलीफ हो रही थी |

उन्होंने महीनों से घर की सफाई नही की थी | दूसरी ओर पत्नी ने कहा कि उसी नौकरी का टाइम काफी लंबा है इस वजह से वो घर पर ध्यान नहीं दे पाती है | उन्होंने बताया की घर में खाना नही बनाया जाता वह बहार से खाना मंगवाते है |
इस मामले में कपल पर केस किया गया है, जिसके लिए इस कपल को नवंबर में सजा सुनाई जायेगी | आज उनकी वजह से उनके 6 बच्चे बीमार हो सकते थे | इसलिए उब पर केस किया गया है और बचो को इनसे दूर रखा गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top