आपने यह जरुर सुना होगा भगवान जब भी देता है , छप्पर फाड़ के देता है| इसे ही एक व्यक्ति के बारे में आज हम बताने जा रहे है ,जिसकी किस्मत रातो रात बदल गई | आइये आपको इसके बारे में बताते है |
कोच्चि के पास मराडु में रहने वाले 56 साल के जयपालन पीआर के बारे में यह घटना है | जयपालन पीआर ने इसके बारे में नही सोचा था की, उनकी एक दिन 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लग जाएगी । दरअसल जयपालन पीआर ऑटो ड्राइवर है | लोग उन्हें ‘ऑटो वाले भइया…’ कहा करते थे | इस 12 करोड़ की लॉटरी लगने के बाद आज हर कोई उनके बारे में जानने को बहुत ज्यादा उत्सुक है |
जयपालन के परिवार में 95 वर्षीय मां और उनकी पत्नी , दो बच्चे हैं। जयपालन एक बहुत गरीब परिवार से है | वह ऑटोरिक्शा चला कर कड़ी मेहनत करके कर अपने परिवार का पालन करते है | साथ में वह अपने बच्चों को भी सुनहरा भविष्य दिया। इसके बाद जयपालन की जिन्दगी पूरी तरीके से बदल गई है | जयपालन अब करोड़ों का मालिक बन गए है | अब वह अपने हर सपने को पूरा कर सकते है।
जयपालन ने जीती “ओणम बंपर लॉटरी टिकट”
जयपालन ने 12 करोड़ रुपये की ‘ओणम बंपर लॉटरी‘ के जीती है , जब संडे को लॉटरी के नतीजे आइये तब उन्हें इसके बारे पता चला इसके बाद जयपालन की खुशी का ठिकाना नही रहा | अब इसके बारे में जानने के लिए पूरा केरल जयपालन के बारे में जानना चाहता है |
जब वह बैंक में टिकट जमा करने गए तो उन्हें टीवी के माध्यम से लोटरी के बारे में पता चला | बंपर प्राइज जीतने वाले लॉटरी के नंबर के बारे में पता चलते ही वह बहुत हि खुश हो गये |
रिपोर्ट के अनुसार केनरा बैंक की पल्लीनाडा शाखा में टिकट जमा किया,इसके बाद खबर वाइरल हो गई |
हर साल खरीदते है टिकट
जयपालन हर साल ‘ओणम बंपर टिकट’ खरीदते थे और इसे साथ में उन्होंने कहा “मैं आमतौर पर हर सीजन में सिर्फ एक बंपर टिकट खरीदता हूं और इस बार किस्मत ने मेरा साथ दिया” इस जीती गई राशी से वह आपना घर बनायेंगे और अपना कर्ज चुकायेंगे ।
नहीं मिलेंगे जीत के पूरे रुपये
12 करोड़ में से 10 प्रतिशत एजेंसी कमीशन को जाता है और बाकि टैक्स काटने के बाद 7.39 करोड़ की राशी जयपालन को दी जाएगी |