आज कल लोग ठगी करने के कई तरह के रास्ते खोज लेते है | उसके लिए वह नए नए तरीके इस्तेमाल करते है, आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है, जिसका शिकार स्कूल की एक टीचर हुई है |
हम सभी लोग खाने के बड़े शोकिन होते है, और यदि कोई बेहतरीन होटल में मुफ्त खाने का ऑफर करता है तो हम उसे केसे छोड़ सकते है | आपको कोई कह दे की यह खाना फ्री में मिलने वाला है, तो फिर बात है |
आज हम आपको आपको एक टीचर के बारे में बताने जा रहे है, जिसे मुफ्त की थाली 53 हजार की पड़ी | आपको बता दे की छिपी टेंक निवासी विनीता चोबे स्कूल में पढ़ाती है, वह स्कूल की अध्यापिका है | उनके फेसबुक पर एक होटल में खाने की थाली का ऐड दिखाया जिसमे होटल से ऑफर आया था, उसके अंदर 1 थाली के साथ 2 थाली मुफ्त दी जा रही थी | जिसकी एक थाली की प्राइस 200 रूपए थी, थाली को बुक करने के लिए उसमे दी गयी लिंक पर क्लिक किया तब उनके अकाउंट से 10 रूपए कट गये |
लेकिन उसके बाद उनके अकाउंट में से दो बार में 53 हजार रूपए कट गये | तब उन्हें पता चला की उनके साथ ऑनलाइन ठगी की गयी है | जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बेंक में की और अपने अकाउंट को बंद करवाया, और साइबर सेल में इसकी शिकायत भी की |
इस तरह के अन्य मामले भी देखे गये है जिसमे लोगो के अकाउंट से इसी तरह की धोखाधड़ी देखने को मिली है | उनके पास भी एक लिंक आया जिसे क्लिक करने के बाद उनके रूपए कट गये | साइबर सेल एस तरह की ठगी की गंभीरता से जाँच कर रही है |