अपने हुनर को दिखाने के लिए मात्र लोगों को एक स्टेज की जरूरत होती है, और वह इस चीज आजकल है सोशल मीडिया, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिसमें अपनी प्रतिभा को दिखाकर आम इंसान भी प्रसिद्ध हो जाता है। आज का सोशल मीडिया पर ऐसा ही डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आम इंसान अपने हुनर को दिखाकर खास बन गया।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि भरतपुर की एक पर्दा नशी बहू जिसने एक लंबा घूंघट कर रखा है, उस घुंघट के अंदर कौन महिला है यह वहां उपस्थित कोई भी व्यक्ति नहीं जान पाया उस महिला ने गजबन पानी ने चली गाने पर जबरदस्त डांस किया है, उसका डांस वाकई दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
इस डांस को सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल पर Kasana Sangeet नामक चैनल ने शेयर किया है।, इस वीडियो को करीब 7 करोड़ लोगों ने देखा तथा डेढ़ लाख लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वाकई इस पर्दे में रहकर बहू ने जबरदस्त डांस किया ” एक अन्य युवक ने मजाक में लिखा ” पर्दे के अंदर किसके घर की बहू है पता करना पड़ेगा ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बहू के डांस की जबरदस्त सराहना की।