आज एक सनसनी खेज मामला सामने आया है | ज्सिमे मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया की मियामी हेराल्ड की एक टीचर द्वारा उसके 14 साल से छात्र से सम्बन्ध थे |
आइये जानते है पूरी रिपोर्ट –
जहा टीचर को लोग बच्चो के लिए भगवान मानते है, वही इस घटना ने छात्र और स्टूडेंट के रिश्ते को खराब कर दिया है |
मियामी हेराल्ड की एक पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल की ब्रिटनी लोपेज ने अपने स्कूल के 14 साल के स्टूडेंट के बीच शारीरिक संबंध बनाती थी, जिसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया है |
इसकी शुरुआत अगस्त में हुई थी, जब टीचर ने स्टूडेंट को अपनी फीलिंग के बारे में बताया। लोपेज मरे और स्टूडेंट के बीच मुलाकात की शुरुआत उन टेक्स्ट से हुई।
कभी-कभी तो टीचर अपने स्टूडेंट के पास उस वक्त पहुंच जाती थी, जब वह बास्केटबॉल की प्रेक्टिस कर रहा होता था। जब स्कूल की छुट्टी हो जाती थी तो वह उसे अपने साथ कार मे ले जाती ओए उसके साथ सम्बन्ध बनाती थी |
उसने इस 14 साल के स्टूडेंट के साथ कार में कई बार शारीरिक संबंध बनाए, और उसके फोटो भी लिए |
इस बात का खुलासा तब हुआ जब छात्र की बहन ने अपने भाई के फ़ोन में उसके मैसेज देखे। जिसके बाद फोन में टीचर की कुछ नग्न तस्वीरें भी मिलीं, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी, फिलहाल जब मामले का खुलासा हुआ तो टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया और स्कूल से निकालने के अलावा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।
लोपेज मरे पर अश्लीलता फैलाने और बच्चे के साथ यौन सम्बन्ध बनाने के मामले में केस दर्ज किया गया है | मियामी में 18 साल से कम उम्र के लड़के के साथ सम्बन्ध बनाना गैरकानूनी है |