कोबरा सांप, नाम ही काफी है दहशत के लिए और जब बात तीन -तीन कोबरा सांप की हो तब तो और भी भयानकता की बात है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है , जिसमें एक साथ तीन कोबरा दिखाई दे रहे हैं। ये तीनो कोबरा एक साथ फन फैलाए हुए लहरा रहे हैं।
लहराते हुए तीन कोबरा का रेयर वीडियो :
सांप का नाम सुनते ही लोगों में डर व्याप्त हो जाता है। कुछ लोगों को तो सांप के डर से पसीने आने लगते हैं। कहते हैं कि सर्प का विष इतना तगड़ा होता है कि जिसे सांप ने काटा हो वह पानी मांगने की स्थिति में भी नही रहता है। इंटरनेट की अजीबोग़रीब दुनिया में कब और कौन सी पिक्चर या वीडियो लोगों की नजरों में चढ़ कर वायरल हो जाए, कोई भी इसके बारे में पूर्वानुमान नही लगा सकता।
अभी कुछ दिनों पहले ही नेटीजंस के व्यूज ने एक वीडियो को वायरल कर दिया है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। इस वीडियो का नजारा ऐसा है कि आपके होश उड़ जायेंगे। जो वीडियो सामने आया है उसमें तीन खतरनाक किंग कोबरा एक दूसरे के सामने फन फैलाए हुए लहरा रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कि वे एक-दूसरे पर अटैक करने वाले हों।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं :
किंग कोबरा का वायरल वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हेलीकॉप्टर यात्रा नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। कुछ लोग इस नजारे को देखकर आश्चर्य कर रहे हैं वहीं कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी लोग दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि दो सांपों के बीच लड़ाई चल रही है और विनर बताने के लिए रेफरी भी तैयार है, वहीं एक और मजेदार कॉमेंट करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा है कि नागलोक के विकास पर अहम बैठक चल रही है। वायरल वीडियो पर हजारों व्यूज और लाइक्स आए हैं।