बहुत ज़्यादा प्रोफ़ेशनल लोगों की कॉमन सेंस भी कभी-कभी घास चरने चली जाती है. ये 25 तस्वीरें बयां करती है

viral foto

पूरे विश्व में कई तरह के बिल्डिंग ऐसे है जिसकी डिजाइन बनाते समय आर्टिटेक भूल जाते हैं कि अच्छा दिखने के अलावा बिल्डिंग में भी बहुत कुछ होता है।Spiral House, Ramat Gan, या बिल्डिंग काफी बड़ा है तथा इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि इस बिल्डिंग में चलने पर व्यक्ति के चलने की इच्छा पूरी हो जाती होगी।

जापान में एक दुकान है क्योंटो, जिसका डिजाइन भी काफी मजेदार है।

University of Technology, Sidhi ka business school building, इस बिजनेस स्कूल बिल्डिंग को अगर आप देखे तो आपको लगेगा कि इस बिल्डिंग का डिजाइन बनाने के बाद शायद कुछ टेक्नोलॉजी की कमी रह गई थी।

और तो और एक बिल्डिंग ऐसा है जैसे लग रहा है कि नक्शा बनाने वाले के दिमाग में बिच्छू का नक्शा घूम रहा था।

एक बिल्डिंग तो है ऐसा है जैसे लग रहा है कि ज्यामिति आकार को देते हुए रोबोट खड़ा है।

उसी तरह एक बिल्डिंग ऐसी है जिसको देखकर लगता है कि बनाने वाले ने मुर्गे से प्रेरित होकर बनाया है।

‘Arbre Blanc ‘ Tower montpeller, फ्रांस, इस बिल्डिंग को देखने पर आदमी पूरा कंफ्यूज हो जाता है कि किसका टेरेस किसके बिल्डिंग पर ओपन हो रहा है, बिल्डिंग को देखने के बाद मन में एक ही ख्याल आता है कि बालकनी में थूकना मना है का बोर्ड कहां है?

और तो और एक बिल्डिंग ऐसी है जिसको देखने पर ऐसा लगता है कि कोई सोलर एनर्जी का पैनल है तथा जिसकी सीढ़ियां सामने एक जाली के दरवाजे से निकल रहा है।

यह बिल्डिंग तो ऐसा है जिसको देखकर लग रहा है पैसा तो था पर जमीन नहीं मतलब एकदम कम जमीन पर ऊपर ऊपर करते हुए एक आलीशान बिल्डिंग बनाई गई है।

एक बिल्डिंग तो ऐसी है जो एकदम पहाड़ियों पर बनी हुई है, जहां सामने एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल है।

बार्सिलोना स्पेन में वल्डेन की साथ इमारत एक जैसी है।

तियानजी होटल चीन , ईद के होटल को देखने के बाद ऐसा लगता है कि 3 आदमी खड़े हुए हैं जिन्होंने चीन की पारंपरिक वेशभूषा पहनी है।।

यह बिल्डिंग तो देख कर ऐसा लगता है जैसे कि बनाने वाले को खिड़की का बहुत शौक था, कुछ नहीं अपने घर में जगह जगह पर खिड़की बनाई।

कजकिस्तान का Tower of the Sun, यह बिल्डिंग ऐसा है जिसके चारों तरफ मकान बने हुए हैं और उसके बीच में काफी बड़ा सा फूल है जो कि सूर्य की रोशनी को आने के लिए जगह देता है।

बैंकॉक थाईलैंड में Mahanakhon टावर, बैंकॉक तथा थाईलैंड के इस टावर की लंबाई चौड़ाई की अपेक्षा सहित काफी ज्यादा होती है तथा यह एकदम रोशनी से नहाया हुआ होता है।

रेगिस्तान में कंटेनर हाउस
इस बिल्डिंग का नक्शा देखने पर ऐसा लगता है कि चारों तरफ रेगिस्तान है और उस पर कोई खाली कंटेनर फेंक दिया है।

न्यूजीलैंड का भेड़ बिल्डिंग, न्यूजीलैंड के इस बिल्डिंग का नक्शा हूबहू 2 भेड़ों के रूप में है जिसकी दोनों आंखें लगता है आपस में देख रहे हो और कह रहे हो याराना अपना बहुत पुराना है।

हैदराबाद का मत्स्य पालन विभाग, यह बिल्डिंग हूबहू मछली के रूप में है।

और तो और इस बिल्डिंग को आप देखोगे तो लगेगा या तो हूबहू कछुआ की तरह है।

द इंटरलेस सिंगापुर, सिंगापुर की या बिल्डिंग काफी ज्यादा क्षेत्रफल में फैली हुई है परंतु आदमी इस बिल्डिंग के अंदर ही अंदर कहां से कहां तक चला गया उसे नहीं पता चलता।

यह बिल्डिंग तो लगता है ईटों का ढेर है कहां चले थे कहां पहुंच गए पता ही नहीं चलता।

इटली के 16वी सदी में इस विशालकाय मूर्ति के अंदर काफी कमरे बने हुए हैं जिन्हें हम फ्लोरेंस के नाम से जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top