2 साल के बच्चा के सामने अचानक से आ जाते है 4 लंगूर, उसके बाद बच्चे की हिम्मत देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

langur

सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियो जाते रहते हैं , उन्हें किसी से भी डर नहीं लगता अभी तो वह कई बार जहरीले सांपों को भी पूछ से पकड़ लेते हैं या फिर कुत्तों का भी मुंह में हाथ डाल देते हैं। इसी तरह के एक निडर बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छत है, जिसके चारों तरफ की मुरैड अभी नहीं बनी है, इसी तरह उसके अगल-बगल भी अभी कई छत हैं जिसका अभी पूरा बनना बाकी है। उन्हें छत पर एक छोटा सा बच्चा शायद उसकी उम्र 1 से डेढ़ साल की होगी तथा उसकी बहन उसकी भी उम्र ज्यादा से ज्यादा 3 साल की होगी दोनों खेल रहे होते हैं। तभी आसपास के छतों से कम से कम दर्जनों से ज्यादा लंगूर आ जाते हैं।

और फिर वह बच्चे के संग एकदम ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे खेल के मैदान में दो दोस्त करते हैं। कभी उन लोगों के बीच लड़ाई होती है मारपीट होती है तो मूंगफली को लेकर छीना झपटी भी होती है। परंतु इन सब ने उस बच्चे को जरा सा भी डर नहीं लगता जबकि वहां मौजूद उसकी बहन एक दो बार तो काफी डरी सहमी नजर आ रही है।

इस वायरल वीडियो को यूट्यूब पर Badri Narayan Bindra ने शेयर किया है। इसे करीब चार करोड़ लोगों ने देखा तो वही 16 लाख लोगों ने पसंद भी किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” सच में इस तरह से बच्चे को छत पर छोड़कर मां-बाप कैसे निश्चिंत हो गए है, ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” सच बच्चा बहुत बहादुर है ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने बच्चे की बहादुरी की वाहवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top