दो लड़कियों ने जोश में खोया होश, स्टंट करते हुए हुई चूक और बन गई हंसी का पात्र

bike stunt

इंटरनेट से आपको वायरल होने में समय नहीं लगता है। यह एक ऐसा माध्यम बनता जा रहा है। जहां पर आप के टैलेंट को मात्र कुछ समय ही लगते हैं और आप पूरी दुनिया में वायरल हो जाते हैं। अभी आपके ऊपर है कि आप अपने कौन से टैलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। कभी-कभी लोग अपने टैलेंट को प्रस्तुत करने में कुछ ऐसा चूक कर जाते हैं, जो उनका मजाक बना देता है।

ऐसा ही एक स्टंट सामने आया है, जिसमें एक महिला ने स्कूटी से स्टंट करके दिखाने में कुछ ऐसी हल्की सी चुप कर जाती है जो सोशल मीडिया पर तो छातु ही है, लेकिन उसके स्टंट करने से कुछ लो उसका फिक्र कर रहे हैं, तो कुछ लोग उसके ऊपर हंस रहे हैं। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि दो लड़कियां स्कूटी पर स्टंट करने के लिए तैयार हैं।

वैसे तो स्टंट करना बच्चों का खेल होता नहीं है क्योंकि इससे करने के लिए काफी मेहनत और प्रैक्टिस की जरूरत होती है, जो इंसान स्टंट करने में काफी सालों का समय देता है, वही इसमें माहिर हो पाता है क्योंकि यह हल्की सी चूक आपके स्टंट को फेल करने के साथ ही आपको भारी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। जब दो लड़कियां स्टंट करने के लिए स्कूटी पर खड़ी होती है और कैमरामैन स्टार्ट बोलता है लड़कियां अपनी स्कूटी उठाकर Willy मारने की कोशिश करती ही है तभी एक लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह जमीन पर आ गिरती है।

वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की का स्कूटी आगे की तरफ से पूरी तरीके से उठ जाता है। सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की को खरी-खोटी सुना रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर bboyz.sbk के आई डी से शेयर किया गया है। जिसे 76 हजार बार देखा जा चुका है लेकिन लड़की की फिक्र करते हुए लोगों ने उस लड़की को ऐसा करने से पहले सोचने की बात कही है। यही नहीं यूजर्स ने यह भी कहा है कि अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी काम को करने में, कौन सी बहादुरी और बुद्धिमानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top