सोशल मीडिया पर बच्चों के काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, देखने के बाद कई बार लोग काफी हैरानी में पड़ जाते हैं, इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा प्रतिभा कहां से लाते हैं यह बच्चे, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 16 महीने के बच्चे का प्रतिभा दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक 16 महीने का बच्चा, जिसकी बैठने पर उसकी ऊंचाई से ऊंचा दो तबला रखा हुआ है, और वह बच्चा एक अनुभवी के तरह उस तबले को तल्लीनता से बजा रहा है, सामने बैठे हुए व्यक्ति के सरगम बोलने पर वह तबले पर सही-सही थाप दे रहा है। सच में उसकी उम्र को देखते हुए बच्चे की प्रतिभा हैरानी में डालने वाली है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल में Asif Firdousi अपलोड किया है, किसी अभी तक 35 लाख लोगों ने देखा वही 14000 लोगों ने पसंद भी किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” मैं खुद एक तबला प्लेयर हु इस वजह से मैं समझ सकता हूं कि यह बच्चा कितना टैलेंटेड है, अगर इसे सही ढंग से गाइड किया जाए तो यह बड़ा होकर बहुत बड़ा तबला प्लेयर बनेगा ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” वाह उस्ताद वाह!!!
इतनी छोटी उम्र में इतनी नजाकत, बड़े होकर तो आप कयामत लाएंगे, मेरा ढेर सारा आशीर्वाद आप बड़े होकर एक अच्छा तबला वादक बने ” वही का के लोगों ने कमेंट सेक्शन में बच्चे के भविष्य के लिए ढेर सारा आशीर्वाद तथा सही दिशा में गाइड मिले ऐसी प्रार्थना की।