एक व्यक्ति के खाते में बैंक ने गलती से डाले 13000 करोड़, वापिस मांगने पर किया इंकार

viral news

अगर किसी व्यक्ति के खाते में अचानक से हजारों रुपए आ जाए, शायद उसकी खुशी का ठिकाना ना रहे, और अगर कुछ देर के बाद वही रुपए मांगने के लिए कुछ लोग आ जाए, तो शायद वह व्यक्तियों से ना लौटाये।

सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही है कि न्यूज़ वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि क्रिसमस के दिन अंग्रेजी बैंक ने एक गलती कर दी, उसने अपने 2000 ग्राहकों के खाते से विभिन्न बैंकों में 75000 लोगों के खातों में 13000 करोड़ों रुपए डाल दिए।

बस फिर क्या था जहां 75000 लोगों को 13 हजार करोड़ अचानक से मिला उनकी तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। परंतु जैसे ही बैक को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने रिफंड मांगा परंतु कई खाताधारक अब पैसा वापस देने को तैयार नहीं है।

अब बैंक के अधिकारियों को इस बात की चिंता लगी है कि उनका पैसा उन्हें कैसे मिलेगा, इसी बीच बैंक ने धन को वसूलने के लिए कठोर तरीका अपनाने का सोचा है।

ब्रिटेन में कानून है जिसके अनुसार बैंक ग्राहकों से गलती से भेजे गए पैसों की वसूली कर सकता है, अगर ग्राहक पैसे वापस देने से इनकार करें तो बैंक उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सकता है और दोषी ग्राहक को 10 साल की सजा हो सकती है।

इस घटना से पहले यूएस सिटीबैंक ने भी ऐसी गलती की थी, उसके बैंक से 900 मिलियन डॉलर ट्रांसफर हो गए थे, उसके बाद बैंक 500 मिलियन डॉलर की वसूली नहीं कर पाया पैसा वसूलने के लिए बैंक कोर्ट में भी गया हालांकि अमेरिकी कोर्ट ने बैंक को इसकी वसूली नहीं करनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top