अनुष्का की आज हो रही तारीफ अपनी जान पर खेलकर 3 बच्चो की जान बचायी। लोग बोले- भगवान का रूप थी वो ।

13 साल की बच्ची अनुष्का ने पार्वती नदी में डूबने से बचाई तीन बच्चियां

आज हम आपको इस रिपोर्ट में अपनी जान पर खेलकर एक लड़की द्वारा बच्चो को बचाया है। यह घटना धौलपुर में 13 साल की अनुष्का की है जिसने आज लोगो के सामने अपनी साहस का परिचय दिया है। आज सभी उसकी तारीफ कर रहे है ।

13 साल की बच्ची अनुष्का ने पार्वती नदी में डूबने से बचाई तीन बच्चियां

यह घटना पार्वती नदी में फुलरिया विसर्जन के दौरान की है जब उसने अपनी जान पर खेलकर तीन बच्चों की जान बचाई थी। राजस्थान के धौलपुर में 13 साल की अनुष्का ने अपने साहस का खूब परिचय दिया, पार्वती नदी में फुलरिया विसर्जन के दौरान अपनी जान पर खेलकर अनुष्का ने तीन बच्चों की जान बचाई ।लेकिन यह बड़ी दुःख की बात है की चौथे बच्चे को बचाने के दौरान वो खुद पानी के बहाव में बह गई और उसकी जान चली गई। बाहदुर अनुष्का की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। लेकिन सभी लोग उसकी बहादुरी पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

13 साल की बच्ची अनुष्का ने पार्वती नदी में डूबने से बचाई तीन बच्चियां

यह घटना 23 अगस्त को हुई जब गांव में फुलरिया विसर्जन चल रहा था उस दौरान यह हादसा हुआ। पार्वती नदी में डूब रहे तीन बच्चों को बचाने के लिए अनुष्का ने नदी में छलांग लगा दी और एक-एक कर तीन बच्चों को डूबने से बचा लिया। लेकिन आखिरी में अपनी छोटी चचेरी बहन को बचाने के चक्कर में खुद पानी में डूब गई। अनुष्का ज्यादा बड़ी नहीं है, वह कक्षा आठवीं में पढ़ती थी परिवार के लोग उसे अपना बेटा मानते थे परिजनों का कहना है कि वो होनहार थी और बड़े होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी। लेकिन आज उसकी मोत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

13 साल की बच्ची अनुष्का ने पार्वती नदी में डूबने से बचाई तीन बच्चियां

वहा की ग्राम पंचायत विनती पुरा के सरपंच राजेश सिकरवार ने बताया कि 23 अगस्त 2021 को खूबी का पुरा गांव की पांच बच्चियां फुलरिया विसर्जन करने पार्वती नदी पर गई थी, उसमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे। लेकिन उसमे से कुछ गांव के बच्चे पानी में डूबने लगे। इसमें चार बच्चे डूब गए लेकिन बड़ी बच्ची अनुष्का ने तीन बच्चियों को निकाल लिया। लेकिन तेज बहाव होने के कारण यह दोनों बह गयी।
आज इस घटना को सुनकर सभी उसकी तारीफ कर रहे है, और अनुष्का को बाहदुरी की मिसाल के तोर पर देख रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top