हम सभी जानते है की, एक 13 साल के बच्चे में खेलने कूदने और स्कूल जाने के गुण होते है | इस समय सभी बच्चे यही करते है | लेकिन आज हम आपको 13 साल के बच्चे के स्टार्टअप की कहानी को बताने जा रहे है, जिसने इस कम उम्र में अपनी कम्पनी खड़ी करके, उसको आज 100 करोड़ के टर्नओवर तक पहुचा दिया है |
हम आपको तेरह साल के तिलक मेहता की कहानी बताने जा रहे , जो अन्य बालकों ही तरह ही है लेकिन इन्होने अपने करियर को आज इतनी ऊँचाई पर पहुचा दिया जिसमे लोगो को जीवन लग जाता है | इनके सोचने की क्षमता अन्य लोगो की तुलना में थोड़ी अलग है, यह अभी 8 वीं कक्षा में पढ़ते हैं |
ऐसे आया आइडिया
तिलक मुंबई के रहने वाले हैं| बता दें, उनके पिता विशाल मेहता एक लॉजिस्टिक कंपनी में चीफ एक्जक्यूटिव थे| उन्होंने बताया बिजनेस करने का आइडिया उनके पिता से ही आया है। तिलक ने बताया की ‘पिछले साल मुझे शहर के दूसरे छोर से कुछ किताबों की तत्काल जरूरत थी। पिता काम से थके हुए आए, सो मैं उनसे कह नहीं सका और कोई दूसरा ऐसा था नहीं जिसे कहा जा सकता था।’ उसके बाद से उन्हें किसी को समय पर सामान पहुचाने की जरूरत महसूस हुई, जिसके लिए मेने खुद की सामान पहुचने वाली कम्पनी खड़ी कर दी |
उन्होंने अपनी कम्पनी में काम करने के लिए मुंबई के डिब्बावालों को भी अपने साथ काम करने के लिए शामिल किया है | यह उनके छोटे सामान को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर बहुत कम समय में ले जाते है |
यह शहर के अंदर एक ही दिन में कागजातों तथा छोटे पार्सलों की डिलिवरी कर सके। उन्होंने अपने इस आईडिया को अपने पिता विशाल से साझा किया, जिन्होंने इसकी जरूरत समझी। उसके बाद उन्होंने मिलकर इस पर काम करना शुरू किया |
पेपर एंड पार्सल कम्पनी की शुरुआत की
तिलंक ने अपनी कम्पनी का नाम पेपर एंड पार्सल कम्पनी रखा | इन्होने बहुत ही जल्दी मुंबई में 24 घंटे में समाना पहुचने वाली कम्पनी में अपना नाम शामिल करवा लिया | आपको बता दे की तिलक को इसके लिए पिछले वर्ष सफल उद्दमी का ख़िताब भी दिया गया है | यह आज लोगो को यह सबसे सस्ती कुरियर कम्पनी के रूप में सर्विस प्रदान कर रहे है |
आने वाले समय में लॉजिस्टिक्स बाजार में 20% हिस्सेदारी का लक्ष्य बनाया
इनका मानना है की ‘पेपर्स एन पार्सल्स मेरा सपना है और मैं इसका कारोबार बड़ा करना चाहता हु | आने वाले समय में यह चाहते है की, शहर के भीतर लॉजिस्टिक्स बाजार के 20 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर सके | आज इनकी कम्पनी का टर्नओवर 100 करोड़ पहुच गया है जो जल्द ही और बढ़ने वाला है |