मोक्ष की चाह में 105 साल के बाबा ने ली समाधी, 7 फीट के गड्ढे में ली गयी समाधि, लेकिन फिर..’

मोक्ष की चाह में 105 साल के बाबा ने ली समाधी

हमारे देश में भगवान पर काफी विश्वाश और आस्था रखी जाती है | लेकिन कई बार इसी आस्था के नाम पर लोगो के साथ अंधविश्वास किया जाता है | कई बार लोग अंधभक्ति में इतने लींन होते है की उनके सोचने समझने की शक्ति भी काम नही करती है |
ऐसा ही एक विश्वास से जुड़ा मामला अब मध्यप्रदेश मुरैना जिले से सामने आया है | यहा पर मोक्ष प्राप्ति की चाह में एक 100 साल के वयोवृद्ध बाबा ने समाधि ली जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ की वह अभी अस्पताल में है |

मोक्ष की चाह में 105 साल के बाबा ने ली समाधी

मुरैना जिले के कैथोदा पंचायत के तुस्सीपुरा गांव में बाबा दुर्गादास आश्रम के हनुमानजी और माता काली के मंदिर में पूजा पाठ करने वाले राम सिंह बाबा उर्फ पप्पड़ बाबा रहते है |

मोक्ष की चाह में 105 साल के बाबा ने ली समाधी

कहा जा रहा है की इनकी उम्र 105 साल है और वे गड्ढे में लेटकर समाधि लेने वाले थे | लेकिन इस समाधि में सफ़ल नहीं हो पाए और उसके बाद पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा |

क्या हैं पूरा मामला

मोक्ष की चाह में 105 साल के बाबा ने ली समाधी

 

बताया जा रहा है की बाबा ने एक स्वप्न देखा, जिसमे उन्हें मोक्ष के लिए समाधि लेना था | इसके लिए समाधि की तैयारियां हो चुकी थीं बाबा गड्ढे में लेट भी चुके थे, लेकिन तब ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऐसा ना करने का आग्रह किया |
यह घटना नवरात्रि के पहले दिन की है, 7 फुट गहरा गड्ढा खुदवाया गया |

मोक्ष की चाह में 105 साल के बाबा ने ली समाधी

कई गावं के लोग यहा एकत्र हो गये, लोग उनके दर्शन के लिए पहुंचे | मिठाई भी बांटी, दोपहर दो से पांच बजे के बीच समाधि लेने का समय तय हुआ और तय समय के बीच बाबा गड्ढे में उतर गए | लेकिन पुलिस ने बाबा को भू-समाधि न लेने के लिए कहा और उन्हें बाहर निकाला | दो घंटे तक गड्ढे में लेटे रहने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें इलाज के लिए अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top