10 ₹ में बिक रहे थे टमाटर पड़ोसी ने गिराए दाम, गुस्साए युवक ने जो किया, वीडियो वायरल

VIRAL VIDEO

आज काल का समय कॉम्प्टिशन का समय हो गया है, अगर आप एक मार्केट में जाओ और दो दुकानों में एक जैसा ही समान दिख रहा हो तो तुरंत अपने सामान के दाम को गिरा देता है एक दुकानदार, या फिर एक से एक ऑफर देकर अपने सामान को बिक्री कराना चाहता है।

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि एक सब्जी मार्केट का है, जिसमें एक दुकानदार काफी ढेर सारा जमीन में टमाटर फैला कर बैठा हुआ है। और आवाज लगा रहा है ₹10 ले लो ₹10 प्रति किलो ले लो, तभी एक ग्राहक आता है और बताता है सामने की दुकान में तो ₹8 प्रति किलो का टमाटर मिल रहा है। बस फिर क्या था एकाएक वह दुकानदार भड़क जाता है और जिस में टमाटर लेकर तोल रहा होता है,

उसे अपने सिर पर पटक ते हुए तेज तेज आवाज ही लगाता है 8 रुपए किलो ले लो ₹8 किलो ले लो, यह वीडियो देखने के बाद काफी हंसी आ रही है, दुकानदार का रवैया काफी मजेदार है।

देखे मजेदार वीडियो  

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल News Trend ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 15000 लोगों ने देखा, वही करीब 100 लोगों ने पसंद भी किया, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा, ” बहुत बढ़िया” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” वाकई इस वीडियो देख कर मजा आ गया ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजीस बनाकर भेजे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top