इंटरनेट पर रोमांचक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ करते हैं क्योंकि इसे लोग देखना खूब पसंद करते हैं और यह वीडियो जंगली जानवरों से जुड़े हो तो फिर बात ही मत पूछिए, लोगों को यह देखने में बड़ा भाता है। वाइल्ड लाइफ में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर भी अपने परफेक्ट फोटो से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं।
फिलहाल हम जिस वीडियो की बात करने जा रहे हैं। उसमें बिच्छू और कनखजूरा के बीच हुई लड़ाई का है यह वीडियो कहां का है यह तो नहीं पता, लेकिन हां वीडियो में आप देखेंगे कि 3 बिच्छू और एक कनखजूरे की लड़ाई होती है।
कैसे बिच्छू और कनखजूरा अपने नुकीले डंक एक दूसरे के ऊपर हमला करने के लिए प्रयोग करते हैं। कभी बिच्छू कनखजूरे पर हमला करता है तो कभी कनखजूरा पर। वैसे बिच्छू के डंक का कनखजूरा पर कोई असर नहीं होता है। जिससे परेशान होकर बिच्छू खतरनाक कनखजूरा से बचने के लिए कोने में चले जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके भी वह कनखजूरा से बच नहीं पाते हैं।
माना जाता है कि अगर कनखजूरा किसी व्यक्ति के सिर पर चढ़ जाए तो यह अत्यंत अशुभ होता है। यह इस बात का संकेत होता है कि व्यक्ति को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। एक और मान्यता है कि किसी काम से घर से जाते समय बाई ओर कोई कनखजूरा दिख जाए तो इसे शुभ लक्षण मानना चाहिए और कनखजूरा सोते वक्त और दिख जाए तो अपशगुन का रूप होता है। इसका मतलब होता है कि व्यक्ति लड़ाई झगड़े और गृह क्लेश से पीड़ित होगाजिसे वह मानसिक रूप से परेशान रहेगा।