क्या खास बात है इस दुर्लभ सांप मे जो कि मिलता है करोड़ों रुपए में
सांप एक ऐसा जानवर है जिसके नाम से ही लोगों के मन में सुरसुरी सी पैदा हो जाती है, इसमें काफी ज्यादा विष होते हैं, कहीं सांप तो ऐसे होते हैं कि अगर वह काट ले तो व्यक्ति का बचना एकदम नामुमकिन होता है, आजकल सांपों की भी तस्करी होने लगी, उसी में से कुछ सांप तो करोड़ों रुपए में बिकते हैं, एक ऐसा ही सांप उज्जैन की सड़क पर दिखा, मामला शहर के माधोपुर रेलवे कॉलोनी का है।
जहां सड़क पर कुछ लोगों ने दो मुहा सांप सड़क पर रेंगता हुआ देखा वह लोगों ने लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उस सांप को वन विभाग को सौंप दिया।
पुलिस का कहना है कि जिस दो मुंहे सांप को उन्होंने वन विभाग को दिया है अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत करीब एक करोड़ होती है। इस दुर्लभ प्रजाति वाले दो मुंहे सांप को कई जगहों पर चकलोन कहा जाता है, और कई जगह पर सेंड बोआ भी कहा जाता है।
इस साल के अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वैल्यू एक करोड़ आकर गई है जिसकी वजह यह है कि इस सांप का इस्तेमाल तंत्र क्रियाओं और मर्दाना शक्ति की दवाई बनाने में किया जाता है। इन्हीं वजहों से इस सांप तस्करी का होता है और तस्करी करते हुए लोगों को भी कई बार पुलिस ने पकड़ा भी है।
इस न्यूज़ के आते ही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने कहा ” एक करोड़ के चक्कर में खाने-पीने के लाले ना पड़ जाए “