न वाइड और न ही नो बॉल, न ही कोई बाउंड्री ,फिर भी एक गेंद पर कैसे बने 7 रन, देखें वीडियो

viral video

क्रिकेट मैच का एक अनोखा रिकॉर्ड, बिना किसी चौके,छक्के के बना एक गेंद पर 7 रन खेल के मैदान पर आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं, इसी कड़ी में क्रिकेट के मैदान पर भी आए दिन कोई ना कोई कारनामा होता रहता है। ऐसा ही एक कारनामा बांग्लादेश तथा न्यूजीलैंड के बीच हो रहे मैच में देखा गया।

इस रिकॉर्ड की खासियत यह थी कि ना तो बल्लेबाज ने चौका मारा ,ना छक्का ना ही गेंद वाइट थी ना ही नो बॉल, पर उस एक बॉल पर बल्लेबाज ने 7 रन बनाया।

दरअसल यह घटना सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की है, इस मैच में न्यूजीलैंड तथा बांग्लादेश की टीम क्राइस्टचर्च में मैच खेल रहे थे, जहां बांग्लादेश की टीम ने पहला टेस्ट जीत इतिहास रचा था, और वह दूसरा मैच भी जीत का रिकॉर्ड बनाना चाह रही थी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को ड्रॉ करना चाह रही थी।

इसी बीच एक अजीबोगरीब वाकया हुआ , दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की गेंद पर बल्लेबाज ने 7 रन बनाए।

हुआ यह कि हुसैन की गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर बिल यग बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे ही इस ओवर का आखरी बॉल फेंका गया, विल यंग ने उस बॉल को मारा और गेद स्लिप पर जा पहुंची , इसके बाद फिल्डर ने ड्राइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, परंतु गेद फिल्डर के हाथ से निकलकर थर्ड मैन की दिशा में चली गई। तब तक विल यंग और टॉम लैथम ने 3 रन पूरे कर लिए थे, फिल्डर ने पीछा करते हुए गेंद को बाउंड्री पर नहीं लगा दिया। फिल्डर ने थ्रो किया इसके बाद गेद गेंदबाज के हाथ से निकलकर बाउंड्री में चली गई। इस प्रकार टोटल 7 रन बन गए।

देखें वायरल वीडियो 

वैसे पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रचा, इस मैच में न्यूजीलैंड ने मात्र 40 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने 2 विकेट गिरा कर यह लक्ष्य आसानी से पूरा कर लिया। इसी मैच में इबादत हुसैन ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top