शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई, इसके अनुसार अंग्रेजी शराब अब सस्ती होगी, यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा इनके अनुसार राज्य में ब्रांड के हिसाब से विदेशी शराब में करीब ₹50 से लेकर ₹500 तक की सस्ती हो जाएगी।
इसका मुख्य कारण है विदेशी शराब पर 10% एक्साइज ड्यूटी को कम करना, यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि शराब की डिमांड और बिक्री बढ़ सके, इसी के साथ देसी शराब के दाम में भी कमी की गई है, जो बोतल 180ml का ₹110 में मिलता था और वह ₹50 में मिलेगा, और इसी के साथ अंग्रेजी शराब तथा देसी शराब की दुकान में उपलब्ध होगी, इसी के साथ प्रदेश अब जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी 2544 देशों तथा 1061 विदेशी शराब की दुकानें है।
वहीं नगर निगम नई शराब की दुकान खोलने का भी कोशिश कर रहा है, इसके लिए नगर निगम दुकान की खोज में भी लगा हुआ है, बागसेवनिया कटरा हिल्स आनंद नगर में जगह की तलाशी हो रही है, अभी तक शहर में 90 दुकान स्वीकृति में है।
नई नीति के अनुसार देसी तथा अंग्रेजी शराब की दुकान में की जाएगी। एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होंगी वहीं मौल के काउंटर पर अंग्रेजी शराब भी मिलेगी। साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिस व्यक्ति के सालाना आय एक करोड़ से ज्यादा हो वह अपने घर में बाहर खोल सकता है। साथी घर में शराब रखने की लिमिट को भी सरकार ने बढ़ा दिया है। अभी के लिमिट से 4 गुना ज्यादा शराब घर में रखी जा सकेगी। अभी फिलहाल घर में 1 पेटी बीयर और 6 बोतल शराब रखने की अनुमति सरकार ने दे रखी है।