मजेदार जोक्स-पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए। आपस में कोई बात नहीं..

jokes

हंसना हम सभी के लिए कितना ज्यादा जरूरी है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। सुबह-सुबह अन्य एक्सरसाइज करने के साथ-साथ यदि हम हंसने का भी व्यायाम करे तो हमारा शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। लेकिन आज के समय में लोगों को हंसाना काफी मुश्किल हो चुका है। इसीलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए है,‌जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला -,😄😄😄

ये सब शादी के पहले के चोंचले है
शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, कंबल दे, सोने दे
मुझे जीने दे,😜😜🎉

😂😂😂😂
जिस बन्दे को गर्लफ्रेंड
मिलने की उम्मीद ख़तम हो जाती है
उसके मुंह से सिर्फ यही निकलता है…
कुछ नहीं रखा इन सब में !😜😜

😂😂😂😂

दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,
पहला: भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा: तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड?
पहला: बीबी है !
दूसरा: तो फिर महा शिवरात्रि है!😀😀😀😀

🤣🤣🤣🤣

पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का :- पिछले 7 महीनों से
पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं?
लड़का :- ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ,😜😜😬

🤣🤣🤣🤣

एक नर्स बाहर आई और बोली : माँ बच्चा दोनों ठीक है,
और नर्स ने बच्चा बच्चे के पिता को दिया।
बच्चे के बाप ने अपनी बहन को दिया।
बहन ने अपने पति को दिया।

उसने नानी को दिया।
नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे के चाचा को दिया।

चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे के दादी को दिया
और दादी ने दादा को दिया।
बच्चे ने घबराकर पूछा : दादाजी….
ये आप लोग क्या कर रहे हो?😳😳😳

दादाजी बोले :
बेटा ये सब Whatsapp रोग से ग्रसित है,
तू Market में नया है ना
इसलिये तुझे “Forward” कर रहे हैं।😜😜😜

😂😂😂😂😂
बबलू : ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है।
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
डबलू : वो कैसे?
बबलू : मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं😬😬😬😬

😂😂😂😂
बॉय: I love you!
गर्ल: तुम पागल हो क्या..
मैं शादी शुदा हूँ.. मेरा पति है, और

एक boyfriend भी है ऑफिस मे,
और मेरा ex–boyfriend मेरे पड़ोस मे रहता है,
और कल ही मेरे boss ने प्रपोज किया है
और मैं उन्हें मना नही कर सकती..

और वैसे भी मेरा एक school friend
के साथ सीरियस मैटर है..

बॉय: (काफ़ी देर देखने के बाद)
देख ले कहीं अड्जस्ट होता हो तो!😲😲😲😲
😂😂😂😂

पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए।
आपस में कोई बात नहीं..
पत्नी के मन की चिंताएं..

1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?
2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?
3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?

4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो?
5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?

पति के मन की चिंता..
साला UP में सरकार कौन बनाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top