वैसे तो हर व्यक्ति सांप से डरता रहता है उसके नाम से ही लोगों के मन में एक सुरसुरा हट सी होने लगती है, अगर सांप एक बार किसी को काट ले तो उसका बचना नामुमकिन होता है। परंतु सोशल मीडिया पर सांप तथा बंदर के बीच का ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल, जिसमें सांप और बंदर के बीच का झगड़ा दिखाया जा रहा है।
वायरल वीडियो एक गांव के अंदर किसी घर के आंगन का लग रहा है, जहां पर एक बंदर बैठा हुआ है और सांप को भी एक सपेरा ट्रे में निकाल देता है। शाम धीरे-धीरे फन उठाकर नाचने की कोशिश करता है, वहां मौजूद बंदर अपने काम में मस्त है, तभी धीरे धीरे करता वह सांप बंदर के पास पहुंच जाता है बस फिर क्या था बंदर नाराज हो जाता है वह लगातार कोशिश करता है कि सब को उठा कर फेंक दे पर सांप अपनी बचाव पक्ष में खड़ा रहता है इस तरह से इस वीडियो में सांप तथा बंदर के बीच की नोकझोंक को दिखाया गया है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर Dailly Village Topic ने शेयर किया है इसलिए अभी तक 5300000 लोगों ने देखा वही 18000 लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन लोगों के लिए गलत कहा जो कि जानवर को बंधक बनाकर अपने मनोरंजन के रूप में प्रयोग मे लाते हैं।