गाना सुनकर कुत्ता से रहा नहीं गया, किया जबरदस्त डांस, वायरल वीडियो

viral video

कहते हैं म्यूजिक की कोई भाषा नहीं होती, आदमी से लेकर जानवर तक सबके लिए एक समान म्यूजिक, म्यूजिक की मस्ती में डूबा एक कुत्ता

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, कहते हैं कि इंसानों के सबसे फेवरेट जानवर कुत्ता तथा बिल्ली होता है, क्योंकि यह दोनों जानवर इंसानों के संग इतनी जल्दी घुल मिल जाते हैं कि यह पता ही नहीं चलता कि यह जानवर है या परिवार के सदस्य, काफी लोग इन जानवरों को वह सारी सुविधाएं प्रदान करते हैं

जो एक पारिवारिक सदस्य को दिया जाता है, कुछ लोग तो कुत्तों को पालने में महीने ने हजारों रुपए तक खर्च कर देते हैं, और कुत्ता भी अपनी वफादारी निभाने में कभी भी पीछे नहीं हटता। सोशल मीडिया पर कुत्ते से संबंधित एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है,।

म्यूजिक लगभग हर लोगों की पसंद होती है, अगर आप कहीं जा रहे हैं और अगर आपका पसंदीदा गाना बज रहा है तो आप गुनगुनाने या नाचने से बिल्कुल नहीं कंट्रोल कर पाते, वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है, म्यूजिक बच रहा है और कुत्ता उस म्यूजिक को इंजॉय कर रहा है जैसे लग रहा है कि यह उसका फेवरेट गाना है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्विटर अकाउंट पर @buitengebieden – नाम की आईडी ने शेयर किया है, इस वीडियो की समय अवधि 13 सेकंड है, इसे अभी तक दो लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, वही 19 हजार लोगों ने पसंद किया है।

और काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” यह ऑडिशन की तैयारी चल रही है शायद ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” क्यूट ” वही काफी लोगों ने इसे शानदार वीडियो भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top