गाड़ी की डिग्गी में छुप कर बैठा था रैट स्नेक हाथ डालते ही किया हमला और फिर….

snake video

सांप की विभिन्न प्रजातियां दुनिया भर में होती हैं कुछ शब्द ज्यादा जहरीले होते हैं तो कुछ बिल्कुल भी जहरीले नहीं होते हैं लेकिन सांप का नाम ही सुनकर हवाइयां गुल हो जाती हैं। सांप से जुड़े कई मामले सोशल मीडिया पर भी देखने और सुनने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जो शास्त्रीपुरम इलाके का है। जहां एक शख्स अपनी दो पहिया वाहन स्कूटी पर बैठा तो उसे कुछ हिलने की आवाज सुनाई दी। जांच में पता चला कि उसकी डिग्गी में 5 फुट लंबा रैट स्नेक मौजूद था।

स्कूटी के अंदर से निकला खतरनाक सांप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पेंद्र कश्यप नाम के एक शख्स कहीं स्कूटी से जाने की तैयारी करते हैं और स्कूटी निकालते हैं। जैसे ही वह स्कूटी पर बैठते हैं उन्हें स्कूटी में से कुछ हिलने की आवाज सुनाई पड़ती है। वह आवाज उन्हें डिग्गी के आसपास से सुनाई देती है। ऐसे में वह डिग्गी को खोलते हैं लेकिन खुलते ही उनके पसीने छूट जाते हैं। दरअसल डिग्गी के अंदर जब वह रैट स्नेक देखते हैं उनकी हालत खराब हो जाती है। वह तुरंत उसे रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं। रेस्क्यू टीम वहां पहुंचती है और उस सांप को डिग्गी से निकालकर सुरक्षित बाहर लेकर आती है। जिसके बाद उन्होंने सलाह भी दी कि बरसात के दिनों में रखे हुए वाहनों को चलाने से पहले एक बार जांच परख जरूर लें।

स्थानीय खबरों के अनुसार आगरा के चार अन्य जगहों से भी सांपों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। बारिश के मौसम में ऐसी समस्याएं आम बात होती हैं। हालांकि ऐसे मौसम में लोगों को सुरक्षित रहने के साथ ही ऐसे वाहनों को जांच परख कर ही चलाने की सलाह दी जाती है तो घर में कबाड़ नहीं रखने की भी सलाह दी जाती है क्योंकि यह सब बरसात के दिनों में कबाड़ के अंदर भी छुप जाते हैं। वाइल्ड लाइफ के एक अधिकारी ने बताया कि सांप बेवजह किसी पर हमला करते नहीं हैं लेकिन से खतरा आपको बना जरूर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top