काचा बादाम गाने पर सपना चौधरी ने लगाई आग, अल्लू अर्जुन ने ले लिए मजे- वीडियो

sapna

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर कोई भी कंटेंट वायरल होने में देरी नहीं लगता वह कंटेंट चाहे वीडियो ऑडियोज या फिर फोटो ही क्यों ना हो, बस वह लोकप्रिय होना चाहिए फिर उसे वायरल होने में देरी नहीं लगती सोशल मीडिया पर हम लोग कुछ ऐसे चेहरे भी देखे हैं जोकि फर्श से अर्श तक पहुंच चुके हैं नाम में लिया जाए तो बचपन का प्यार गाने वाला सहदेव काचा बदाम के भुवन और ऐसे ही आपको चेहरे देखने को मिल जाएंगे।

काचा बादाम गाने पर सपना ने ढाया सोशल मिडिया पर कहर 

सोशल मीडिया पर आए दिन कच्चा बादाम गाने पर आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज तक अपने-अपने वीडियोस तथा रील्स बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी  भी अपना एक रील्स सोशल मीडिया पर अपलोड करती नजर आई। जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा अपने डांस से फैंस के दिलों में जगह बनाती नजर आ रही हैं। उनके नए इस वीडियो का लोगों पर जमकर असर हो रहा है।

सपना का काचा बादाम डांस हुआ वायरल 

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कहेंगे। हम आपके जबाब की प्रतीक्षा करेंगे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम साइट के vivek_raghavofficial  नामके पेज से शेयर किया गया है जिसे अब तक करीब 2 लाख लोगो ने लाइक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top