ऊंट को देखकर भौंक रहे छोटे डॉगी को , ऊंट ने झुककर प्यार से कर दिया Kiss, लोग बोले- So Cute – देखें Video

इन दिनों ऊंट द्वारा एक कुत्ते को kiss करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें आपको एक ऊंट और कुत्ते के प्यार को देखने का मौका मिलेगा। इस वीडियो में एक छोटा सा डॉगी ज़ोर-ज़ोर से भौंक रहा है, लेकिन उसके बाद ऊंट ने जो किया वो देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा।

हम सभी जानते है की कुत्ते, इंसानों के वफादार होते हैं और हम उन्हें अपने घर में इसलिए रखते भी है। घर में पलने वाले पालतू कुत्ते हमारे द्वारा कहे जाने वाले कामो को भी समझने लगता है। यहां तक कि वो अपने मालिक के इशारों के भी समझ जाते हैं।

लेकिन, जब वो कभी किसी बाहरी शख्स को घर में आता हुआ देखते हैं, तो उनपर भोकने लगते है। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंट को अपनी तरफ आते हुए देख छोटा सा डॉगी उस पर ज़ोर-ज़ोर से भौंकने लगता है। इस पर ऊंट ने अपने अंदाज में कुछ अलग ही कर दिखाया।

ये देखिए वीडियो

जब एक ऊंट खड़ा है और उसके सामने एक छोटा सा डॉगी उसे देखकर बहुत भौंक रहा है, तब भौंकते-भौंकते वह ऊंट के पास पहुंच जाता है और खड़े होकर भौंकने लगता है, जिसके बाद ऊंट कुत्ते के करीब आता है और धीरे से नीचे की ओर झुकता है और डॉगी को प्यारी सी kiss देता है।
इस कुत्ते और ऊँट के इस तरह के बर्ताव को देखकर हर कोई खुश हो रहा है। इस वीडियो को काफी लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top